क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Maharashtra Election Results 2019: देवेंद्र फडणवीस को अमृता में दिखती थीं काजोल,पढ़ें Love Story

Google Oneindia News

नागपुर। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं, यहां बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन को इस चुनाव में जीत हासिल हुई है, देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता को धन्यवाद देते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस के ईमानदार नेतृत्व की तारीफ की और कहा है कि उनके कुशल प्रशासन पर जनता ने वापस भरोसा जिताया है कि और मुझे पूरी उम्मीद है कि वो इस बार भी जनता की कसौटी पर खरे उतरेंगे। आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा मुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस को लगभग 30 हजार वोट मिले जबकि कांग्रेस का प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहा।

देवेंद्र फडणवीस की दिलचस्प है प्रेमकहानी

देवेंद्र फडणवीस की दिलचस्प है प्रेमकहानी

आम तौर पर शांत और गंभीर दिखाई देने वाले देवेंद्र फडणवीस उन लोगों की लिस्ट में शामिल हैं, जो मौका आने पर अपने कामों से विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देते हैं, लेकिन आज हम उनके राजनीतिक जीवन की नहीं बल्कि उनके निजी जीवन के बारे में बात करते हैं, उनकी और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस की एक बेहद दिलचस्प कहानी है, जिसके बारे में खुलासा कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में देंवेंद्र फडणवीस ने ही किया था।

यह पढ़ें: 'वंडर ब्वॉय' अजहरूद्दीन: संगीता से इश्क, नौरीन से तलाक, ज्वाला से अफेयर...चर्चा में रही अजहर की लाइफयह पढ़ें: 'वंडर ब्वॉय' अजहरूद्दीन: संगीता से इश्क, नौरीन से तलाक, ज्वाला से अफेयर...चर्चा में रही अजहर की लाइफ

'अमृता में मुझे काजोल दिखती थी'

'अमृता में मुझे काजोल दिखती थी'

यह बात उनके सीएम बनने से पहले की है, जहां एक टीवी इंटरव्यू में देंवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि आम लोगों की तरह मुझे भी फिल्में देखने का काफी शौक था और मेरी फेवरेट अभिनेत्री काजोल थी और अमृता में मुझे काजोल दिखी इसलिए मैंने उसे प्रपोज कर दिया था।

अमृता रानाडे की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं

अमृता रानाडे की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं

आपको बता दें कि देंवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता रानाडे नागपुर के मशहूर डॉक्टर डॉ. चारु रानाडे और नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. शरद रानाडे की बेटी हैं, दोनों के एक कॉमन फ्रेंड हैं शैलेश जोगलेकर, जिनके घर पर पहली बार देवेंद्र और अमृता की मुलाकात की हुई थी। दोनों ने एक घंटे की चर्चा के बाद ही शादी करने का फैसला ले लिया था, देवेंद्र और अमृता को देविजा नाम की बेटी है।

पति के हर कदम में साथ हैं अमृता

पति के हर कदम में साथ हैं अमृता

अमृता पेशे से बैंकर हैं और संगीत और नृत्य का शौक रखती हैं, अपने पति के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाली अमृता की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं हैं, बावजूद इसके देवेंद्रके सफर को कामयाब बनाने में पत्नी अमृता का बहुत बड़ा हाथ है, अमृता की शादी देवेंद्र के साथ साल 2015 में तब हुई जब सीएम दूसरी बार विधायक बने थे।

पति के सीएम बनने के बाद भी अमृता ने नौकरी नहीं छोड़ी

अमृता जन्म नागपुर में ही हुआ था। शुरुआती पढ़ाई नागपुर के सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल में हुई, बाद में पुणे के सिंबायसिस लॉ स्कूल से फाइनेंस और टैक्सेसन में एमबीए पूरा किया, पति के सीएम बनने के बाद भी अमृता ने नौकरी नहीं छोड़ी।

यह पढ़ें: Haryana Assembly Elections 2019: अपमान को अपनी ताकत बनाने वाले दुष्यंत चौटाला के हाथ में है सत्ता की 'चाबी'?यह पढ़ें: Haryana Assembly Elections 2019: अपमान को अपनी ताकत बनाने वाले दुष्यंत चौटाला के हाथ में है सत्ता की 'चाबी'?

Comments
English summary
Know Interesting Love Story about Devendra Fadnavis and Amruta, Its really Touching.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X