क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र चुनाव में उतरे बिग बॉस वाले एजाज खान का क्या हुआ, जीते या हारे

बिग बॉस फेम और अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले अभिनेता एजाज खान भी चुनाव लड़े थे। जानिए, उन्हें कितने वोट मिले...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं। चुनाव नतीजों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के गठबंधन को महाराष्ट्र में पूर्ण बहुमत मिला है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर राज्य के सीएम के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। महाराष्ट्र में भाजपा को 105 सीटों और शिवसेना को 56 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, कांग्रेस के खाते में 44 और एनसीपी के खाते में 54 सीटें गई हैं। इस चुनाव में बिग बॉस फेम और अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले अभिनेता एजाज खान भी महाराष्ट्र की भायखला विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे। आइए जानते हैं कि उनका चुनाव परिणाम क्या रहा।

एजाज खान को मिले महज इतने वोट

एजाज खान को मिले महज इतने वोट

गुरुवार को घोषित हुए चुनाव नतीजों के मुताबिक, महाराष्ट्र की भायखला विधानसभा सीट पर शिवसेना की उम्मीदवार यामिनी यशवंत जाधव ने एआईएमआईएम के प्रत्याशी वारिस यूसुफ पठान को 19965 वोटों के भारी अंतर से हरा दिया। यामिनी यशवंत जाधव को 51114 और वारिस यूसुफ पठान को 31149 वोट मिले। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर इस सीट से चुनाव मैदान में उतरे अभिनेता एजाज खान को महज 2173 वोट ही मिल पाए। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही एजाज खान को सोशल मीडिया पर विवादित टिकटॉक वीडियो शेयर करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उनके ऊपर देश का धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगा था।

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सीएम खट्टर के सामने चुनाव लड़े तेज बहादुर यादव को कितने वोट मिलेये भी पढ़ें- हरियाणा में सीएम खट्टर के सामने चुनाव लड़े तेज बहादुर यादव को कितने वोट मिले

पहले AIMIM के टिकट पर लड़ना चाहते थे एजाज खान

पहले AIMIM के टिकट पर लड़ना चाहते थे एजाज खान

आपको बता दें कि एजाज खान पहले एआईएमआईएम के टिकट पर मुंब्रा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। हालांकि एआईएमआईएम ने उन्हें टिकट नहीं दिया और इसके बाद एजाज खान ने महाराष्ट्र की भायखला विधानसभा सीट से निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया। भायखला विधानसभा सीट पर तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अन्ना मधु चह्वाण रहे, जिन्हें 24127 वोट मिले। वहीं, अखिल भारतीय सेना के टिकट पर चुनाव लड़ीं गीता अजय गवली को 10484 वोट मिले। भायखला विधानसभा सीट पर कुल 11 उम्मीदवार खड़े हुए थे। इस सीट पर 2789 वोट नोटा के पक्ष में गए।

भाजपा-शिवसेना में खींचतान शुरू

भाजपा-शिवसेना में खींचतान शुरू

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना गठबंधन ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। माना जा रहा है कि दिवाली के बाद देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं। हालांकि सरकार गठन से पहले ही भाजपा और शिवसेना के बीच एक बार फिर तल्खी देखने को मिल रही है। शिवसेना ने सामना में एक लेख के जरिए जहां भाजपा को उसकी कम हुई ताकत का एहसास कराया है तो वहीं विधानसभा चुनाव में एनसीपी-कांग्रेस के प्रदर्शन की तारीफ की है।

शिवसेना ने साधा निशाना

शिवसेना ने साधा निशाना

शिवसेना ने अपने संपादकीय में लिखा है, 'आंकड़ों का खेल संसदीय लोकतंत्र में चलता रहता है, 'युति' का आंकड़ा स्पष्ट बहुमत का है। शिवसेना-बीजेपी को करीब 160 का आंकड़ा आया है और महाराष्ट्र की जनता ने ये नतीजे दिए हैं। फिर इसे महाजनादेश कहो, या कुछ और.. ये जनादेश है महाजनादेश नहीं, इसे स्वीकार करना होगा। 2014 की अपेक्षा कुछ अलग और चौंकाने वाले नतीजे आए हैं। 2014 में युति नहीं थी लेकिन 2019 में युति के बावजूद सीटें कम हुईं।' शिवसेना का इशारा साफ है कि वो भाजपा को उसकी घटी हुई सीटों का एहसास कराना चाहती है।

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- पार्टी के खिलाफ जाकर सपना चौधरी ने जिस गोपाल कांडा के लिए किया था प्रचार, वो जीते या हारेये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- पार्टी के खिलाफ जाकर सपना चौधरी ने जिस गोपाल कांडा के लिए किया था प्रचार, वो जीते या हारे

Comments
English summary
Maharashtra Election Results 2019: How Many Votes Ajaz Khan Get At Byculla Seat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X