क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Maharashtra Election Results 2019: RSS के गढ़ में कांग्रेस ने लगाई सेंध, 11 से घटकर 6 पर आई बीजेपी

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे भाजपा के लिए दोहरा झटका साबित हो रहा है। एक तरफ पार्टी की सीटें पहले के मुकाबले कम हुई हैं तो दूसरी तरफ, शिवसेना के तेवर ने पार्टी आलाकमान को सोचने पर मजबूर कर दिया है। शिवसेना ने सीएम पद और सरकार में बराबर की हिस्सेदारी को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। वहीं, तीसरा झटका बीजेपी को कांग्रेस ने दिया है।

नागपुर जिले की 4 सीटों पर कांग्रेस की जीत

नागपुर जिले की 4 सीटों पर कांग्रेस की जीत

महाराष्ट्र का नागपुर जिला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गढ़ कहा जाता है, साल 2014 के चुनाव में बीजेपी ने यहां की 12 में से 11 सीटों पर कब्जा जमाया था। लेकिन अबकी के चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को झटका देते हए चार सीटों पर कब्जा जमा लिया है। कांग्रेस ने आरएसएस के गढ़ में सेंध लगाई तो बीजेपी के सीटों की संख्या घटकर 6 पर आ गई। पश्चिमी नागपुर से कांग्रेस उम्मीदवार विकास पांडुरंग ठाकरे ने बीजेपी के सुधाकर शामराव देशमुख को हराया। पहले ये सीट बीजेपी के पास ही थी।

ये भी पढ़ें: शिवसेना को मिला NCP का साथ, शरद पवार बोले- उद्धव ठाकरे की डिमांड गलत नहींये भी पढ़ें: शिवसेना को मिला NCP का साथ, शरद पवार बोले- उद्धव ठाकरे की डिमांड गलत नहीं

बीजेपी को 5 सीटों का हुआ नुकसान

बीजेपी को 5 सीटों का हुआ नुकसान

वहीं, उत्तर नागपुर में कांग्रेस के नितिन राउत ने बीजेपी के मिलिंद माने को हराया, जो 2014 में इसी सीट से चुनाव जीते थे। वहीं, उमरेड से कांग्रेस के राजू पारवे ने बीजेपी के सुधीर पारवे को हराया। 2014 के विधानसभा चुनाव में भी ये सीट बीजेपी के पास थी। इसके अलावा सावनेर सीट पर कांग्रेस के सुनील केदार ने बीजेपी के राजीव पोतदार को हराया। हालांकि, ये सीट पहले भी कांग्रेस के पास थी। रामटेक सीट से निर्दलीय प्रत्याशी आशीष जैशवाल ने बीजेपी के द्वारम रेड्डी को हराया। ये सीट भी बीजेपी के खाते में थी।

देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम से जीते

देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम से जीते

वहीं, काटोल सीट से एनसीपी के अनिल देशमुख ने जीत दर्ज की। यहां बीजेपी उम्मीदवार चरण सिंह ठाकुर दूसरे स्थान पर रहे। इस सीट पर भी पहले बीजेपी का कब्जा था। नागपुर की दक्षिण पश्चिम सीट से सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जीत दर्ज की। मध्य नागपुर और पूर्व नागपुर की सीट पर बीजेपी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। कामठी, हिंगना और दक्षिण नागपुर से भी बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। ये 5 सीटें 2014 में भी बीजेपी के पास ही थी। इस तरह से बीजेपी को 2019 के चुनाव में नागपुर जिले में 5 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। इस चुनाव में कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन ने 98 सीटें जीत लीं।

Comments
English summary
Maharashtra Election Results 2019: congress shocked bjp in rss stronghold nagpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X