क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी से दो गुना ज्यादा सीटें ले गई ओवैसी की पार्टी

Google Oneindia News

नई दिल्ली- महाराष्ट्र में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को तगड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी राज्य में किसी तरह सिर्फ खाता खोल पाई है। राज ठाकरे की पार्टी के लिए यह कितना तगड़ा झटका है, इसका अंदाजा इसी से लगता है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की पार्टी भी वहां 3 सीटों पर आगे चल रही थी, जबकि एमएनएस किसी तरह से एक सीट पर ही बढ़त बना सकी। हालांकि, अंतिम परिणामों में एएमआईएम दो सीटें जीत गई और एमएनएस के खाते में उससे आधी एक सीट ही आ पाई। खास बात ये है राज्य में एमएनएस ने इसबार के चुनाव में अपने सौ से ज्यादा उम्मीदवार उतारे थे। हालांकि, राज ठाकरे को इस बात की राहत मिल सकती है कि उनकी पार्टी ने कई सीटों पर दूसरे स्थान पर जगह बनाने में सफल हुई है।

एआईएमआईएम को कहां-कहां मिली जीत?

एआईएमआईएम को कहां-कहां मिली जीत?

ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार मालेगांव सेंट्रल और धुले शहर सीट से चुनाव जीती है। मालेगांव सेंट्रल सीट पर पार्टी के मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खलीक ने कांग्रेस के आसिफ रशीद शेख को करीब 39 हजार वोटों से हराया है। उन्होंने ये सीट कांग्रेस से छीनी है, जहां से 2014 में आसिफ रशीद शेख को ही जीत मिली थी। जबकि, औरंगाबाद ईस्ट से ओवैसी की पार्टी के डॉक्टर अब्दुल गफ्फार कादरी सैयद भारतीय जनता पार्टी के अतुल मोरेश्वर सावे से शुरुआती बढ़त बनाने के बाद हार गए हैं। सावे को यहां कुल 93,966 वोट मिले, जबकि कादरी को महज 80,036 वोट ही मिल पाए। वहीं धुले शहर में पार्टी के शाह फारुक अनवर आगे निकल गए।

सौ से ज्यादा सीटों पर लड़ने वाली एमएनएस का लेखा-जोखा

सौ से ज्यादा सीटों पर लड़ने वाली एमएनएस का लेखा-जोखा

राज ठाकरे की पार्टी सिर्फ कल्याण ग्रामीण सीट पर ही जीत पाई है, जहां उसके उम्मीदवार प्रमोद रतन पाटिल को 93,818 वोट मिले,जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के महात्रे रमेश सुक्रिया 86,668 मत ही जुटा पाए। इसके अलावा पार्टी जिन सीटों पर दूसरे स्थान पर रही वो हैं- भांडुप वेस्ट, भिवंडी वेस्ट, भिवंडी ग्रामीण,डोंबिवली, घाटकोपर ईस्ट, कोटखुर्द, मागाथाणे, माहिम, मुलुंड, शिवड़ी और ठाणे। अलबत्ता ज्यादा सीटों पर लड़ने का परिणाम ये हुआ है कि एमएनएस को 2.25% वोट मिले हैं तो एआईएमआईएम को 1.34% से संतोष करना पड़ा है।

इन पार्टियों ने भी महाराष्ट्र की टैली में की है एंट्री

इन पार्टियों ने भी महाराष्ट्र की टैली में की है एंट्री

महाराष्ट्र में अगर एमएनएस के मुकाबले देखें तो बहुजन विकास अघाड़ी-3, जन सुराज्य शक्ति -1, क्रांतिकारी शेतकारी पार्टी-1, प्रहार जनशक्ति पार्टी-2, राष्ट्रीय समाज पक्ष-1, समाजवादी पार्टी- 2, स्वाभिमान पक्ष, स्वतंत्र भारत पक्ष और वंचित बहुजन अघाड़ी को भी 1-1 सीटे मिलती दिख रही है।

इसे भी पढ़ें- शिव सेना को डिप्टी सीएम के लिए भी बीजेपी से करनी पड़ सकती है मोल-तोल!इसे भी पढ़ें- शिव सेना को डिप्टी सीएम के लिए भी बीजेपी से करनी पड़ सकती है मोल-तोल!

Comments
English summary
Maharashtra Election Results 2019:AIMIM gets three times more seats than MNS
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X