क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बच्चे के नाम को लेकर इतने कन्फ्यूज थे मां-बाप, बैलट पेपर पर करा दिया मतदान

Google Oneindia News

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के गोंदिया में अपने बच्चे का नाम रखने के लिए एक माता-पिता ने अनोखा तरीका अपनाया। उन्हें अपने बच्चे के नाम रखने को लेकर इतना कन्फ्यूजन था कि उन्होंने मतदान प्रक्रिया के जरिए बच्चे का नाम रखने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने बकायदा बैलेट बॉक्स और इलेक्शन बैनर्स तक छपवाए। मतदान की तारीख 15 जून रखी गई और इस मतदान में सभी रिश्तेदारों, दोस्तों और शुभचिंतकों को शामिल किया गया। मां-बाप द्वारा अपने बच्चे का नाम रखने के लिए अपनाया गया ये तरीखा इस समय काफी चर्चा में है।

maharashtra to decide babys name couple organize voting

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में बच्चे के नामकरण का ये अनोखा तरीका खूब सुर्खियां बटोर रहा है। मिथुन और मांसी बांग नाम के कपल ने गोंदिया में मौजूद अपने रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को इस नामकरण मतदान में हिस्सा लेने के लिए बुलाया था। बच्चे का जन्म इसी महीने की पांच तारीख (5 जून) को हुआ था और मां-बाप तब से तीन नामों को लेकर बेदह कन्फ्यूज थे जिसके लिए उन्होंने मतदान के जरिए नाम रखने का तरीका निकाला। खास बात ये रही कि इस मतदान के दौरान पूर्व सांसद नाना पटोले भी मौजूद रहे। नाना पटोले ही थे जिन्होंने हाल ही में लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था जिसकी वजह से गोंदिया उपचुनाव कराया गया था।

इस मतदान को 'बालक नाम चयन आयोग' के बैनर तले आयोजित कराया गया था। बच्चे के पिता मिथुर बांग का कपड़े का बिजनेस है। उन्होंने बताया कि उनके पास रिश्तेदारों द्वारा सुझाए गए तीन आकर्षक नाम थे जिन्हें लेकर उनके मन में काफी संशय था। इसी संशय के समाधान के लिए उन्होंने मतदान की प्रक्रिया का सहारा लिया। इस मतदान प्रक्रिया के लिए उन्होंने पूर्व लोकसभा सांसद नाना पटोले समेत कई बीजेपी नेताओं को भी इनवाइट किया था।

इसके लिए फिर 15 जून को मतदान का आयोजन हुआ और तीन नामों वाला बैलट पेपर दिया गया। इसके लिए कुल 192 वोट दिए गए, जिनमें से 92 लोगों ने 'युवान' नाम का चयन किया। जिसके बाद अंतिम रूप से बत्ते का नाम युवान रख दिया गया। दंपति की एक बच्ची पहले से है जिसके नामकरण के दौरान ऐसा कोई आयोजन नहीं किया गया था।

<strong>ये भी पढ़ें-मेरठ: बंद कमरे में रची जा रही थी धर्मपरिवर्तन का साजिश, पुलिस ने दिए जांच के आदेश</strong>ये भी पढ़ें-मेरठ: बंद कमरे में रची जा रही थी धर्मपरिवर्तन का साजिश, पुलिस ने दिए जांच के आदेश

Comments
English summary
maharashtra to decide babys name couple organize voting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X