क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कुर्क होगी ममता कुलकर्णी की 20 करोड़ की संपत्ति, एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट ने दिए आदेश

पिछले साल 6 जून को ठाणे अदालत ने विक्की गोस्वामी और ममता कुलकर्णी को भगोड़ा घोषित कर दिया था।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। मुंबई की एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट ने बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी की मुंबई स्थित 20 करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है। इनमें मुंबई के लोखंडवाला, वर्सोवा के दो फ्लैट और जुहू का एक बंगला शामिल है। विशेष अदालत के जज एच.एम पटवर्धन ने ड्रग्स का कारोबार करने के मामले में ममता कुलकर्णी की संपत्तियों को जब्त करने के आदेश दिए हैं। अदालत ने गुरिवार को ममता कुलकर्णी को अदालत में पेश होने के आदेश दिया था। ममता के हाजिर नही होने के कारण अदालत ने पिछले हफ्ते अभिनेत्री के मुंबई के अलग अलग इलाकों में बने तीन आलीशान फ्लैट्स को कुर्क करने का आदेश दिया था।

मुख्य आरोपियों में ममता कुलकर्णी और विक्की गोस्वामी का नाम

मुख्य आरोपियों में ममता कुलकर्णी और विक्की गोस्वामी का नाम

आपको बता दें कि साल 2016 में ठाणे पुलिस ने कई करोड़ का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। इस गिरोह में मुख्य आरोपियों में ममता कुलकर्णी और विक्की गोस्वामी का नाम भी शामिल है। पुलिस ने दावा किया कि ममता ड्रग्स कारोबार की अवैध गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थी। ठाणे के एक अधिकारी का कहना था कि पुलिस कुलकर्णी और गोस्वामी के प्रत्यर्पण की कोशिश करेगी। बताया जा रहा है कि कुलकर्णी और विक्की गोस्वामी के बीच रिश्ता है और वे इस समय अफीका के केन्या में रह रहे हैं।

ममता और विक्की को भगोड़ा घोषित किया

ममता और विक्की को भगोड़ा घोषित किया

पिछले साल 6 जून को ठाणे अदालत ने विक्की गोस्वामी और ममता कुलकर्णी को भगोड़ा घोषित कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने अदालत से अभिनेत्री की संपत्तियों को जब्त करने की अपील की। हिरे ने बताया कि कुलकर्णी की संपत्तियों को जब्त करने की अपील को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था और दोनों फरार अभियुक्तों को अदालत में पेश होने का एक और मौका दिया गया था। हालांकि बाद में यह स्पष्ट होने के बाद कि दोनों अभियुक्तों के अदालत के समक्ष उपस्थित होने की संभावना नहीं है। न्यायाधीश ने कुलकर्णी की संपत्तियों को जब्त करने का आदेश जारी किया।

पुलिस ने किया था खुलासा

पुलिस ने किया था खुलासा

पुलिस ने अप्रैल 2016 में महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में स्थित एवान लाइफसाइंसेज लिमिटेड के परिसर में छापेमारी की थी, जिसमें करीब 2,000 करोड़ रुपये की 18.5 टन इफेड्रिन जब्त की गयी, जिसके बाद इस ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था। पुलिस के मुताबिक इफेड्रिन नियंत्रित नशीला पदार्थ है, जिसे कथित तौर पर एवान लाइफसाइंसेस की सोलापुर इकाई से हटाया जा रहा था और दोबारा बनाने के बाद इसे विदेश भेजा गया था। आपको बता दें कि एफेड्राइन पाउडर का उपयोग सूंघ कर नशा करने के लिए किया जाता है और पार्टियों में लोकप्रिय मादक पदार्थ मेथेम्फेटामाइन का उत्पादन करने के लिए किया जाता है।

ये भी पढ़ें- पीड़िता की जुबानी उस रात की पूरी कहानी: आसाराम ने कहा था-ओरल सेक्स करो, तुम्हारी किस्मत में यही है

ये भी पढ़ें- आसाराम के वो 7 कोड वर्ड, जो रेप करने के लिए इस्तेमाल करता था

ये भी पढ़ें- चाची ने नाबालिग भतीजी को जबरन शराब पिलाकर ब्‍वॉयफ्रेंड से कराया रेप

Comments
English summary
Maharashtra court orders attachment of former Bollywood actor Mamta Kulkarni​'s properties in drug-racket case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X