क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Maharashtra: विरोध के बावजूद मुंबई में बाला साहेब की प्रतिमा का अनावरण, सीएम उद्धव ने दी श्रद्धांजलि

Google Oneindia News

Maharashtra Hindi News: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर शनिवार को पूरे देश में उनको श्रद्धांजलि दी गई। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के फोर्ट एरिया में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। हालांकि कुछ राजनीतिक संगठन और स्थानीय लोग इस प्रतिमा का विरोध कर रहे थे। इसके बावजूद भी बीएमसी ने इसे स्थापित करवा दिया। वहीं प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सीएम उद्धव (Chief Minister Udhav Thackeray) और अन्य नेताओं ने बाला साहेब को श्रद्धांजलि दी।

Bal Thackeray

Recommended Video

Bal Thackeray Birthday: Balasaheb की वो दबंगई, जिसने उन्हें बनाया Tiger of Maratha | वनइंडिया हिंदी

बाला साहेब ठाकरे( Bal Thackeray) का जन्म 23 जनवरी 1926 को पुणे में स्वर्गीय केशव सीताराम ठाकरे के घर हुआ था। अपने करियर की शुरूआत उन्होंने एक अखबार में बतौर कार्टूनिस्ट की थी। इसके बाद उन्होंने कई अखबार निकाले। बाला साहेब के जीवन में टर्निंग प्वाइंट तब आया जब उन्होंने 1966 में शिवसेना की स्थापना की। शुरूआत में शिवसेना कई मोर्चों पर असफल साबित हुई, लेकिन मौजूदा वक्त में महाराष्ट्र की सत्ता उनके बेटे उद्धव ठाकरे के हाथ में है। इसके अलावा बीएमसी पर भी शिवसेना का कब्जा है।

उद्धव ठाकरे के बयान पर भड़के येदियुरप्पा बोले- एक इंच जमीन भी नहीं देंगेउद्धव ठाकरे के बयान पर भड़के येदियुरप्पा बोले- एक इंच जमीन भी नहीं देंगे

इस वजह से हो रहा था विरोध
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय निवासी 2013 में सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का हवाला देकर इस प्रतिमा की स्थापना का विरोध कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के मुताबिक सार्वजनिक सड़कों (Public roads) पर कोई भी प्रतिमा नहीं स्थापित की जा सकती। मामले में अपली मुंबई नाम के एक एनजीओ (NGO) के प्रेसिडेंट वाइस एडमिरल (रिटायर्ड) आईसी राव ने बताया है स्थानीय निवासियों ने 2019 के दिसंबर में भी इसका विरोध किया था। सुप्रीम कोर्ट का साफ आदेश है कि सार्वजनिक सड़कों पर कोई भी मूर्ति नहीं लगाई जा सकती। इससे पैदल चलने वालों की सुरक्षा तो प्रभावित होगी ही। साथ ही सैकड़ों लोग सेल्फी लेने लगेंगे और ट्रैफिक की समस्या खड़ी हो जाएगी। वहीं बीजेपी ने प्रतिमा का खुलकर विरोध तो नहीं किया लेकिन ये बात जरूर कही की नियमों के हिसाब से उसकी स्थापना होनी चाहिए।

Comments
English summary
Maharashtra: CM Uddhav Thackeray unveils statue of Bal Thackeray in Mumbai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X