क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी के बाद सोनिया गांधी से मिले उद्धव ठाकरे, आदित्य भी साथ

पीएम मोदी के बाद सोनिया गांधी से मिले उद्धव ठाकरे, आदित्य भी रहे साथ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार शाम कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इससे पहले उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात दी। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ इस दौरान उनके बेटे महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे। इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है। महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की साझा सरकार है।

सोनिया गांधी से मिलने से पहले उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने महाराष्ट्र सरकार को हर संभव सहयोग देने का संकल्प लिया है। साथ ही उनकी पीएम मोदी से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर भी बात हुई है। ठाकरे ने कहा कि सीएए से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। सीएए से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) को लेकर भी कहा कि यह कानून किसी भी नागरिक को देश से बाहर नहीं करेगा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का सीएम बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं और पीएम मोदी से मिले हैं। बीते साल नवंबर में एनसीपी और कांग्रेस के सहयोग से वो मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद से वो दिल्ली नहीं आए थे। सीएम बनने के बाद ठाकरे की यह पहली दिल्ली यात्रा है। उद्धव कुछ और नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने शुक्रवार सुबह ही उद्धव ठाकरे की पीएम मोदी और सोनिया गांधी से मुलाकात की जानकारी दी थी। संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि उद्धव ठाकरे की पीएम मोदी से शिष्टाचार भेंट होग, इसके विवरण की गहराई से खुदाई की जरूरत नहीं है।

CAA से किसी को डरने की जरूरत नहीं: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद CM उद्धव ठाकरेCAA से किसी को डरने की जरूरत नहीं: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद CM उद्धव ठाकरे

Comments
English summary
Maharashtra cm Uddhav Thackeray and Aaditya Thackeray meet Sonia Gandhi at her residence delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X