क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उद्धव ठाकरे से मिले देवेंद्र फडणवीस

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार देर रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। कुछ दिन पहले फडणवीस और वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था किस मंत्रालय का विस्तार किया जाएगा। वहीं आज हुई इस मुलाकात की जानकारी देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर साझा की है। हाल ही ऐसी खबरें सामने आई हैं कि, बीजेपी शिवसेना को डिप्टी सीएम का पद ऑफर कर सकती है।

 Maharashtra CM Devendra Fadnavis meets Uddhav Thackeray discuss the proposed cabinet expansion

शुक्रवार को हुए मुलाकात के बाद फडणवीस ने एक ट्वीट कर कहा, 'मैं शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके आवास मातोश्री में मिला और विस्तार से मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की। इससे एक पहले दिन में जब कैबिनेट विस्तार के बारे में उद्धव ठाकरे से पूछा गया, तो उन्होंने कहा था मुझे नहीं पता कि मंत्रिमंडल का विस्तार कब हो रहा है। मेरे पास 'पंचांग' नहीं है। राजनीतिक हलकों में अटकलें हैं कि, राज्य विधानसभा के मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले रविवार को विस्तार हो सकता है।

फडणवीस ने इससे पहले राजभवन में राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मुलाकात की। वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार में मुख्यमंत्री सहित 37 मंत्री हैं। इस विस्तार में फडणवीस पांच लोगों को समायोजित कर सकते हैं। 2018 में कृषि मंत्री, तत्कालीन कृषि मंत्री पांडुरंग फंडकर की मृत्यु के कारण एक रिक्ति बनाई गई थी। अब पोर्टफोलियो राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल द्वारा संभाला जा रहा है। 2018 में तत्कालीन कृषि मंत्री पांडुरंग फंडकर की मृत्यु के कारण एक रिक्ति बनाई गई थी। फिलहाल यह पोर्टफोलियो राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल संभाल रहे हैं।

तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने इस साल की शुरुआत में इस्तीफा दे दिया था। रिक्त हुए विभाग की जिम्मेदारी फिलहाल पीडब्ल्यूडी मंत्री एकनाथ शिंदे संभाल रहे हैं। संसदीय कार्य और खाद्य आपूर्ति मंत्री गिरीश बापट के पुणे से लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद से ये विभाग भी खाली है। उनके पोर्टफोलियो को शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े और पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल द्वारा साझा तौर पर संभाल रहे हैं।

फिलहाल महाराष्ट्र सरकार में भाजपा के 16 कैबिनेट मंत्री और सात राज्य मंत्री (MoS) हैं, उसकी मुख्य सहयोगी पार्टी शिवसेना में पांच कैबिनेट मंत्री और एक राज्यमंत्री हैं। वहीं अन्य सहयोगियों के पास एक कैबिनेट और राज्यमंत्री का पद है।

 महाराष्ट्र सरकार ने नेवी को लिखा खत, कहा- कृत्रिम रीफ के लिए डुबो दो युद्धपोत महाराष्ट्र सरकार ने नेवी को लिखा खत, कहा- कृत्रिम रीफ के लिए डुबो दो युद्धपोत

Comments
English summary
Maharashtra CM Devendra Fadnavis meets Uddhav Thackeray discuss the proposed cabinet expansion
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X