क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र: फडणवीस कैबिनेट में फेरबदल, जानिए किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को सरकार के अतिंम दिनों में बहुप्रतीक्षित कैबिनेट विस्तार किया। इसमें कुल 13 नए मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इन मंत्रियों में से आठ को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है जबकि पांच को राज्य मंत्री का पदभार सौंपा गया है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए राधाकृष्ण विखे पाटिल को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। इसके अलावा फडणवीस ने कुछ मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल किया है।

Maharashtra cabinet reshuffle: Radhakrishna Vikhe Patil given Housing portfolio

रविवार शाम महाराष्ट्र सचिवालय की ओर से जारी की गई सूची में राधाकृष्ण विखे पाटिल को हाउसिंग पोर्टफोलियो दिया गया है। जयदत्त क्षीरसागर को रोजगार गारंटी और बागवानी विभाग दिया गया। आशीष शेलार को स्कूल शिक्षा, खेल और युवा कल्याण विभाग दिया गया। संजय कुटे को लेवर , विमुक्त जाति, जनजाति और ओबीसी मंत्रालय दिया गया है। इसके अलावा सुरेश खाडे को सोशल जस्टिस, अनिल बोंडे को कृषि, अशोक उईके को आदिवासी विकास, तानाजी सावंत को जल संरक्षण, राम शिंदे को मार्केटिंग एंड टेक्सटाइल पोर्टफोलिया दिया गया है।

वहीं संभाजी पाटिल निलांगेकर को फूड एंड सिविल सप्लाई, स्किल डेवलपमेंट एंव भूतपूर्व सैनिक वेलफेयर मंत्रालय, जय कुमार रावल को फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन, पर्यटन पोट्रोकॉल और सुभाष देशमुख को को-ओपरेशन , रिलिफ रिहैबिलिटेशन पोर्टफोलियो दिया गया है। भाजपा के 6 नेताओं को कैबिनेट और 4 को राज्यमंत्री बनाया गया है। वहीं, शिवसेना के कोटे से 2 को कैबिनेट में जगह दी गई। आरपीआई के कोटे से एक राज्यमंत्री मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। भाजपा ने इस विस्तार में करीब 4 महीने बाद (अक्टूबर-नवंबर) होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सहयोगी दलों को साधने की कोशिश की।

इस बीच, रविवार को फडणवीस सरकार से 6 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। इसमें सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले, आवास मंत्री प्रकाश मेहता, आदिवासी विकास मंत्री विष्णु सावरा, न्याय राज्यमंत्री प्रवीण पोटे, सामाजिक न्याय राज्यमंत्री दिलीप कांबले और जनजातीय विकास राज्य मंत्री अंबरीश अत्रम शामिल हैं। यह सभी भाजपा कोटे से मंत्री थे।

सेंट्रल कोलकाता के एक गेस्ट हाउस में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटे दमकलकर्मीसेंट्रल कोलकाता के एक गेस्ट हाउस में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटे दमकलकर्मी

Comments
English summary
Maharashtra cabinet reshuffle: Radhakrishna Vikhe Patil given Housing portfolio
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X