क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Maharashtra Budget 2020: किसानों के दो लाख तक के कर्ज माफ, युवाओं के लिए भी बड़े ऐलान

Maharashtra Budget: अजित पवार के बजट में किसानों को राहत, कर्जमाफी का ऐलान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के वित्तमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को राज्य सरकार का साल 2020-21 का बजट पेश किया। महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार के पहले बजट में किसानों का ख्याल रखने की कोशिश की गई है। किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ करने का ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री ने पवार ने 9,510 करोड़ रुपए का घाटे का बजट पेश किया। बजट में पवार की ओर से और कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। किसानों के अलावा युवाओं के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। वहीं पेट्रोल-डीजल में एक रुपए का वैट बढ़ाया गया है। जानिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन सरकार के पहले बजट की बड़ी घोषणाएं-

maharashtra budget 2020 ajit pawar announcement for farmers

किसानों के लिए ऐलान

  • शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की सरकार ने बजट में ऐलान किया है कि सितंबर 2019 तक कर्ज लेने वाले सभी किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ होगा। जिन किसानों का कर्ज दो लाख से ज्यादा है, उन्हें सरकार दो लाख की सब्सिडी देगी।
  • जिन किसानों ने 2018-19 में कर्ज लिया है और नियमित तौर पर अपनी किस्त भर रहे हैं, उन्हें 50 हजार रुपए का इंसेटिव दिया जाएगा।
  • नागपुर में एनर्जी पार्क बनेगा। इससे कृषि के लिए दिन में बिजली दी जाएगी।
  • बजट पेश करते हुए अजीत पवार ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले साल बारिश के कारण फसल बर्बादी का सामना करने वाले किसानों के लिए धनराशि मंजूर नहीं की थी। केंद्र ने करीब 956 करोड़ रही मंजूर किए थे, इसलिए हमने केंद्र की मदद की प्रतीक्षा करने के बजाय किसानों की मदद के लिए पहल की है।

युवाओं के लिए ऐलान

  • बजट में मुख्यमंत्री रोजगार योजना शुरू करने का भी ऐलान किया है। इसमें प्रदेश के 10 वीं पास तक के युवक-युवतियों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • सरकार ने अगले 5 साल में 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है। शिक्षा के क्षेत्र के लिए सरकार ने 6 हजार करोड़ का प्रावधान रखा है। राज्य की नौकरियों में स्थानीय लोगों को 80 फीसगी आरक्षण के लिए कानून बनाया जाएगा।

अन्य बड़ी घोषणाएं

  • परिवहन विभाग में 1600 नई बसों को शामिल करने की घोषणा की गई है। ये बसें वाई-फाई से लैस होगी। साथ ही, घर से 50 किमी की दूरी पर डायलिसिस सुविधा स्थापित करने के लक्ष्य के तहत 75 डायलिसिस केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
  • विधायकों का लोकल एरिया डेवलपमेंट का फंड 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ किया गया है।
  • महिला रोजगार को बढ़ावा देने के लिए महिला बचत समूहों से एक हजार करोड़ रुपए की सरकार की तरफ से खरीदारी करने का लक्ष्य तय किया गया है।
  • पेट्रोल-डीजल में एक रुपए का वैट बढ़ाया गया है। इससे राज्य को 1800 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय होगी।
  • बजट में वित्त मंत्री अजित पवार ने सोलापुर और पुणे में नए एयरपोर्ट बनाने का एलान किया है।
  • अजित पवार ने राज्य की सभी जिलों में एक महिला पुलिस थाना खोलने की घोषणा की, जिसमें महिला पुलिस की भर्ती की जाएगी।
  • सरकार ने अपनी 'शिव भोजन' योजना के माध्यम से एक लाख लोगों को तक भोजन पहुंचाने का लक्ष्य रखा था। इस सब्सिडी वाली खाद्य योजना के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
  • मुंबई-गोवा हाईवे के लिए 1200 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। यह सिर्फ भूमि अधिग्रहण के लिए है। मुंबई-बेंगलुरु कॉरिडोर के लिए 4000 करोड़ का फंड दिया गया है।

Maharashtra Budget 2020: अजित पवार ने पेश किया बजट, किए ये बड़े ऐलानMaharashtra Budget 2020: अजित पवार ने पेश किया बजट, किए ये बड़े ऐलान

English summary
maharashtra budget 2020 ajit pawar announcement for farmers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X