क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आरे के जंगल को बचाने के लिए जहां हुआ था प्रदर्शन वहां बसपा चल रही है आगे

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को हुए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती हो रही है। आज यह तय हो जाएगा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में अगली सरकार किसकी होगी। महाराष्‍ट्र चुनाव में आरे जंगल का इफेक्‍ट देखने को मिला। बीजेपी-शिवसेना और एमएनएस के घोषणा पत्र में आरे जंगल का मामला होने के बाद भी यहां से बसपा आगे चल रही है। आपको बता दें कि मुंबई के आरे जंगल में मेट्रो शेड के लिए पेड़ों की कटाई का मुद्दे को कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर संयुक्त घोषणापत्र जारी करते हुए ग्लोबल वार्मिंग को भी इसमें प्रमुखता से शामिल किया था।

आरे के जंगल को बचाने के लिए जहां हुआ था प्रदर्शन वहां बसपा चल रही है आगे

आरे में पेड़ों की कटाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगा दी है रोक

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने लॉ स्टूडेंट की याचिका पर सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र सरकार को आरे जंगल में पेड़ों की कटाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया और अगली सुनवाई तक वहां यथास्थिति बहाल रखने को कहा। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में जब तक फॉरेस्ट यानी एन्वायरन्मेंट बेंच का फैसला नहीं आ जाता, तब तक आरे में यथास्थिति बहाल रखी जाए। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई 21 अक्टूबर को करेगा।

बीजेपी-शिवसेना साथ में लड़ रही हैं चुनाव

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को चुनाव होगा, जिसके नतीजे 24 अक्टूबर को आ जाएंगे। चुनाव के लिए बीजेपी और शिवसेना ने गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर दिया है। सीएम देवेन्द्र फड़णवीस और उद्धव ठाकरे ने सीट शेयरिंग फॉर्म्युले का भी ऐलान किया। इस बार के चुनाव में बीजेपी 150 और शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Comments
English summary
Maharashtra Assembly Elections 2019: BSP leading from Aarey Colony.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X