क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्‍ट्र: 38 सालों से नहीं मिला बिजली कनेक्‍शन, किसान ने की ऊर्जा मंत्री के सामने खुदकुशी की कोशिश

Google Oneindia News

मुंबई। 38 सालों से बिजली कनेक्‍शन का इंतजार कर रहे एक किसान ने ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के सामने जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की। मामला महाराष्‍ट्र के बुलढाना की है। किसान का नाम ईश्वर खारते है। खारते के दादा ने साल 1980 में बिजली कनेक्शन के लिए ऊर्जा विभाग को आवेदन दिया था। कई बार इस संबंध में अधिकारियों से मुलाकात भी की थी लेकिन, अधिकार नहीं सुन रहे थे जिसे लेकर वो नाराज था। शनिवार को वह मलकापुर तालुका आया था जहां कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री रणजीत पाटिल और जिला संरक्षक मंत्री मदन येरावार उपस्थित थे।

महाराष्‍ट्र: 38 सालों से नहीं मिला बिजली कनेक्‍शन, किसान ने की ऊर्जा मंत्री के सामने खुदकुशी की कोशिश

मलकापुर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि पाटिल ने जैसे ही प्रदर्शनी का आयोजन किया किसान चिल्लाते हुए कहने लगा कि उसका परिवार पिछले 38 सालों से बिजली का कनेक्शन पाने की कोशिश कर रहा है लेकिन उसे मिल नहीं रहा है। खराते ने कथित तौर पर एक जहरीली चीज पी ली जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। किसान को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह खतरे से बाहर है। मामले की जांच की जा रही है।

किसान ने कहा, ''मैंने जिला प्रशासन को बता दिया था कि अगर मुझे बिजली कनेक्शन नहीं मिलता है तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। प्रशासन ने इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं दिया। इसलिए, मैंने फैसला किया कि मंत्री के सामने ही जहर पीकर जान दे दूंगा।'' इस मामले पर बुलढाना बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा, 'श्रीराम खराते ने 1980 में बिजली के कनेक्शन के लिए आवेदन किया था।

उनकी अब मृत्यु हो चुकी है। 2006 ईश्वर खराते को एक डिमांड नोट भेजा गया था लेकिन वह उसका भुगतान नहीं कर पाया। यदि वह बकाया राशि का भुगतान कर देता है तो उसे कनेक्शन मिल जाएगा।'

Read Also- कस्टमर्स संग सोने से मना करने पर बार डांसर के कपड़े उतारे, साथी डांसरों ने पीटाRead Also- कस्टमर्स संग सोने से मना करने पर बार डांसर के कपड़े उतारे, साथी डांसरों ने पीटा

Comments
English summary
Maharashtra: A farmer tried to commit suicide before state Energy Minister in Buldhana.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X