शौच करने गई महिला को टॉयलेट में दिखा 7 फुट लंबा अजगर, हुआ ये हाल
मुंबई। देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई के भांडुप इलाके के पालिका क्वार्टर में उस वक्त खलबली मच गई जब शौच करने गई एक महिला ने बाथरूम में 7 फुट लंबा अजगर देखा। अजगर देखकर महिला घबरा गई और बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी। आवाज सुनकर परिजन फौरन पहुंचे और सांप को देखकर वो भी घबरा गए।

आनन-फानन में सर्प मित्रों को बुलाया गया जिसके बाद उन्होंने अजगर को पकड़ा। जानकारी के मुताबिक पालिका क्वार्टर में रहने वाले विनय ढोबले के शौचालय में एक सात फुट लंबा अजगर निकला। अजगर को देखकर ढोबले की पत्नी चक्कर खाकर गिर पड़ी। उसके गिरने की आवाज सुनकर जब घर वाले बाथरूम की ओर गए तो उनके होश उड़ गए।
Maharashtra: A 7 feet long python was found in the toilet of the residence of a BMC employee in Bhandup today. The python was later released in a jungle with the help of a snake catcher. pic.twitter.com/PX7C2w285W
— ANI (@ANI) April 5, 2019
घर वालों ने देखा कि शौचालय में अजगर बैठा हुआ है। इसके बाद सर्प मित्रों को इसकी सूचना दी गई और अजगर को पकड़ लिया गया। इस बारे में विनय ढोबले ने बताया कि हमारा घर पहली मंजिल पर है। जब पत्नी बाथरूम गई तो उन्होंने देखा कि वहां अजगर बैठा हुआ है। उन्होंने बताया कि हालांकि अजगर को तो पकड़ लिया गया लेकिन बिल्डिंग के लोग पूरी रात सो नहीं पाए।
Read Also- VIDEO: किरण बेदी की नातिन ने कहा- शर्म आती है आपको नानी कहते हुए, लगाए गंभीर आरोप
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!