क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एकतरफा प्यार में बीच सड़क जिंदा जलाई गई महिला टीचर की मौत

Google Oneindia News

वर्धा। महाराष्ट्र के वर्धा जिले में पट्रोल डालकर जिंदा जलाए जाने वाली महिला प्रोफेसर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक हफ्ते पहले (3 फरवरी को) 24 साल की पीड़िता को एकतरफा प्यार करने वाले सनकी आशिक ने बीच सड़क पर जिंदा जला दिया था। पीड़िता 40 प्रतिशत जल चुकी थी। पीड़िता की हालत बिगड़ने के बाद दो दिन पहले ही वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया गया था। कई सर्जरी होने के बावजूद उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ था। बेटी की मौत से गुस्साए परिजनों ने आरोपी को उनके हवाले करने की मांग की है। पिता ने कहा है कि उनकी बेटी के कातिल को उन्हें सौंपा जाए वह उसे खुद साजा देंगे।

पहले जान लीजिए घटनाक्रम

पहले जान लीजिए घटनाक्रम

24 वर्षीय युवती को 27 साल के विकेश ने उसे इसलिए आग के हवाले कर दिया क्योंकि युवती ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था। हिंगनघाट पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया की पीड़ित युवती की उम्र 24 साल है। वह एक वीमेंस कॉलेज में पिछले 7 महीने से पढ़ा रही थी। पीड़िता से विकेश ने कई बार प्यार का इजहार किया लेकिन पीड़िता ने हां नहीं की। इससे गुस्से में आकर विकेश ने पीड़िता को पेट्रोल डाकर जिंदा जला दिया। पुलिस ने बताया कि विकेश बाइक से आया था और उसने बाइक से ही पेट्रोल निकाली थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया और महिला प्रोफेसर को इलाज के अस्पताल पहुंचाया।

पहले से शादीशुदा है विकेश, 3 महीने पहले की थी खुदकुशी की कोशिश

पहले से शादीशुदा है विकेश, 3 महीने पहले की थी खुदकुशी की कोशिश

पुलिस ने आरोपी विकेश को नजदीक के गांव से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को आठ फरवरी तक रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। एक निजी फर्म में काम करने वाले आरोपी के बारे में पुलिस को पता चला है कि वह शादीशुदा है और उसका एक सात महीने का बेटा भी है। पुलिस ने बताया कि विकेश ने तीन महीने पहले खुदकुशी की कोशिश भी की थी।

मेरी बेटी के कातिल को फांसी दो

मेरी बेटी के कातिल को फांसी दो

महिला टीचर को जिंदा जलाने की घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतरकर आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है। वहीं, पीड़िता की मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मां का कहना है कि जिस तरह बेटी को जलाया गया है उसी तरह आरोपी को जिंदा जलाया जाए।

Alert- अब हवा में तैरकर संक्रमण फैलाने लगा है कोरोना वायरस, 37 हजार लोगों में पाए गए लक्षणAlert- अब हवा में तैरकर संक्रमण फैलाने लगा है कोरोना वायरस, 37 हजार लोगों में पाए गए लक्षण

Comments
English summary
The young college teacher, who was set afire by a youth in Maharashtra’s Wardha district last week, succumbed to her injuries after a week-long battle, said the doctors at Nagpur hospital where she was being treated for burn injuries.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X