क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार: महागठबंधन में CM को लेकर RJD- HAM के बीच खींचतान, मांझी ने ठोका दावा

Google Oneindia News

पटना: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले एक बार फिर महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान मच गया है। आरजेडी ने दावा किया है विपक्ष के सीएम पद के उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव हैं। वहीं महागठबंधन की सहयोगी पार्टियां इसे लेकर अलग-अलग दावे कर रहे हैं। वहीं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री पद को लेकर एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है।

जीतनराम मांझी ने दिया बड़ा बयान

जीतनराम मांझी ने दिया बड़ा बयान

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और राज्य के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने गुरुवार को कहा कि वह महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार भी हो सकते हैं। वहीं शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने तेजस्वी के नेतृत्व को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में अब नेतृत्व को लेकर कोई सवाल नहीं है। सिंह ने रिपोर्टरों से कहा कि अभी तक इस तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है।

राबड़ी के घर पर हुई थी बैठक

राबड़ी के घर पर हुई थी बैठक

इससे पहले बिहार के महागठबंधन के सभी पांच घटकों ने 27 अगस्त को पटना में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राबड़ी देवी के आवास पर मिले थे। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव के बाद यह उनकी पहली मीटिंग थी। हालांकि इस बैठक के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया। लेकिन इसमें गठबंधन के सीएम चेहरे को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया। कांग्रेस के नेता ने कहा कि बैठक में नेतृत्व को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई। मैं बैठक में नहीं था लेकिन मुझे हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर कोई समस्या नहीं है।

नीतीश कुमार ने योजनाओं को जारी रखा

नीतीश कुमार ने योजनाओं को जारी रखा

मांझी ने सीएम उम्मीदवार को लेकर दावा पेश करते हुए शुक्रवार को कहा कि आरजेडी ने तेजस्वी को सीएम चेहरे के रूप में चुना है। लेकिन महागठबंधन में कई अन्य अनुभवी नेता भी हैं। मैंने भी नौ महीने तक सीएम के रूप में काम किया और सीएम के रूप में मेरे द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं को वर्तमान सीएम नीतीश कुमार ने जारी रखा है। इस प्रकार, अगर मुझे एक अवसर दिया जाता है, तो मैं जिम्मेदारियों का निर्वहन कुशल तरीके से कर पाऊंगा। मांझी ने मई 2014 से फरवरी 2015 तक बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था।

आरजेडी ने साधा निशाना

आरजेडी ने साधा निशाना

मांझी के खुद को सीएम के तौर पर प्रोजक्ट करने को लेकर निशाना साधा। आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने शुक्रवार सुबह एक बयान जारी कर कहा कि मांझी धैर्य खो रहे हैं। सीएम उम्मीदवारी पर इस तरह के बयान देकर, मांझी जी न केवल महागठबंधन का बल्कि खुद का भी मजाक बना रहे हैं। वह हमारे विरोधियों को मौका दे रहा है कि वे हम पर कटाक्ष करें। यदि उन्हें कुछ कहना है तो, उन्हें उसे महागठबंधन मंच पर उठाना चाहिए और इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- केजरीवाल की पार्टी 'आप' को 7 साल में डोनेशन में मिले 185 करोड़ रुपये, 75 फीसदी दिल्ली के बाहर सेये भी पढ़ें- केजरीवाल की पार्टी 'आप' को 7 साल में डोनेशन में मिले 185 करोड़ रुपये, 75 फीसदी दिल्ली के बाहर से

Comments
English summary
mahagathbandhan rift emerges between rjd and ham over bihar cm candidate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X