क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आगरा में महागठबंधन की रैली, मायावती पर बैन लगा तो भतीजे आकाश ने संभाला मोर्चा

Google Oneindia News

आगरा। यूपी के आगरा में सोमवार को महागठबंधन की रैली हुई। इस रैली में बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर चुनाव आयोग द्वारा 48 घंटे का प्रतिबंध लगाए जाने के चलते सिर्फ अखिलेश यादव और चौधरी अजित सिंह ही शामिल हुए। महागठबंधन की रैली में मायावती की कमी को पूरा करने के लिए उनके भतीजे आकाश आनंद पहली बार चुनावी मंच पर दिखे। इस रैली में अखिलेश यादव और अजीत सिंह ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। वहीं रैली को संबोधित करते हुए आकाश ने कहा कि, मैं आज आपके बीच पहली बार आया हूँ। मैं आप सबसे एक अपील करना चाहता हूँ कि आप महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से जितायें और विपक्षियों की जमानत जब्त करायें। यही चुनाव आयोग को हमारा सही जवाब होगा।

 mahagathbandhan rally in Agra akhilesh yadav mayawati ajit singh akash anand
वहीं बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि, आज हमारे भतीजे ने पहली बार आपके बीच एक अनुरोध किया है और आपका जोश देखकर मुझे यकीन है कि आप उसका सम्मान करेंगे। भाजपा के लिए आज जनता को जवाब देना मुश्किल हो रहा है। पुलवामा में हुई घटना हमारी इंटेलिजेंस की नाकामी है जिसकी ज़िम्मेदारी हमारे पीएम की होती है। भाजपा वाले धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम करते हैं जिसके तहत योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुनावी जनसभा में अली और बजरंगबली का नाम लेकर ध्यान भटकाने की कोशिश की।बसपा ने हमेशा कहा है - हमें अली भी चाहिए और बजरंगबली भी चाहिए।

वहीं रैली को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, कल रात तूफ़ान था, हमें लगा लोगों का जोश कुछ कम हो जाएगा। मगर आज यहाँ हरा, लाल और नीला रंग सर चढ़कर बोल रहा है। ये गठबंधन भाजपा को पीछे छोड़ देगा। बताइये, पहले चरण के वोटों के बारिश की आवाज़ आपके कानों तक पहुंची कि नहीं पहुंची? जो लोग दो शपथ लेकर बैठे हैं वो आज संविधान के रखवाले बन रहे हैं। दो शपथ लेने वाले कभी संविधान के रखवाले नहीं बन सकते। ये लोग मायावती जी की आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।

<strong>कांग्रेस उम्मीदवार का दावा, अगर इस सीट से हारे तो गुजरात में नहीं जीत पाएंगे एक भी सीट</strong>कांग्रेस उम्मीदवार का दावा, अगर इस सीट से हारे तो गुजरात में नहीं जीत पाएंगे एक भी सीट

अखिलेश यादव ने कहा कि, अगर भाजपा वाले नोटबंदी कर सकते हैं तो हमें भी वोटबंदी करनी है इस बार, भाजपा वालों को पता नहीं कि आगरा में पकौड़े नहीं खाए जाते। बाबा भीमराव अंबेडकर जी ने हमें संविधान से जो अधिकार दिये भाजपा वाले उन्हें छीनने का काम कर रहे हैं। मायावती जी ने कोई खराब बात नहीं की, दिलों को जोड़ने वाली बात कही। हाथी वाले आपके साथी हैं। आप एक-एक वोट इनको ही देना।

अंत में रैली को संबोधित करने आए रालोद के चीफ अजीत सिंह ने कहा कि, पहले चरण की आठों सीटें भाजपा वाले हार चुके हैं और दूसरे चरण में इनका सूपड़ा साफ़ हो जाएगा। सिर्फ उत्तर प्रदेश ही काफी है, मोदीजी - अब आप सब छोड़कर नागपुर चले जाइए। क्योंकि और कहीं आपको जगह नहीं मिलने वाली है। भाजपा ने अपना हक माँगने गए किसानों पर गोली चलाई, लाठी चलाई। 5 साल में इन्होंने एक भी नौकरी देने का काम नहीं किया है। आज कोई वर्ग मोदीजी से खुश नहीं है। मोदीजी की रैलियों में घटती भीड़ कोई टीवी चैनल नहीं दिखा रहा। पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाते हुए अजीत सिंह ने कहा कि, अरुण जेटली और अमित शाह ने कंप्यूटर से बनी डिग्री दिखाई, कहा मोदीजी ने एमए किया इंटरनेशनल पॉलिटिकल साइंस में। ऐसा कोई विषय किसी यूनिवर्सिटी में नहीं है। इमरजेंसी के समय सर्टिफिकेट हाथ से भरे जाते थे, कंप्यूटर से नहीं।

पढ़ें आगरा लोकसभा सीट का पूरा चुनावी गणित, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

Comments
English summary
mahagathbandhan rally in Agra akhilesh yadav mayawati ajit singh akash anand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X