क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार महागठबंधन में हुआ सीटों का बंटवारा, जानिए किसे मिली कितनी सीटें

Google Oneindia News

पटना। बिहार में महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कई दिनों से चल रही खींचतान पर आखिरकार शुक्रवार को विराम लग गया। महागठबंधन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान कर दिया। राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने ऐलान किया कि, आरजेडी के खाते में 20 सीटें, कांग्रेस 9 सीटों पर , आरएलएसपी 5 सीटों पर, वीआईपी 3 सीटों पर, और मांझी की पार्टी हम 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। माले भाजपा कोटे से एक उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा। वहीं शरद यादव राजद की चुनाव चिन्ह पर इलेक्शन लड़ेंगे।

सीटों की घोषणा से पहले हुई बैठक

सीटों की घोषणा से पहले हुई बैठक

मीडिया से बात करते हुए राजद सांसद और प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले एक बैठक हुई। इस बैठक में तेजस्वी यादव, शरद यादव, जीतन राम मांझी, ने समेत कई नेता शामिल थे। मनोज झा ने कहा, 'इस महा गठबंधन की नींव 2014 में लालू प्रसाद यादव ने रखी थी। यह गठबंधन देश के संविधान को सुरक्षित रखने, दलित बहुजन समाज के आरक्षण को साजिश का शिकार न होने के लिए हुआ है।

शरद यादव लालटेन के सिम्बल पर लड़ेंगे चुनाव

शरद यादव लालटेन के सिम्बल पर लड़ेंगे चुनाव

मनोज झा ने कहा कि, सीपीआईएमएल CPI (ML) को हमने अपने कोटे से एक सीट दी है। शरद यादव लालटेन के सिम्बल पर लड़ेंगे। चुनाव के बाद उनकी पार्टी का विलय होगा। वहीं राज्यसभा की जो एक सीट आएगी पहले वो कांग्रेस दी जाएगी। इसके साथ ही महागठबंधन ने पहले चरण के उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा कर दी है। महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के ना आने पर पर मनोज झा से सवाल किया गया कि, आप कैसे कह सकते हैं कि सब कुछ ठीक है, जबकि तुम्हारे नेता (तेजस्वी यादव) नहीं आए हैं। इस मनोज झा ने कहा कि, क्या मैं अपनी पार्टी में कुछ नहीं हूँ? आप मुझे तुच्छ बना रहे हैं? यदि अंतिम समय में प्रारूप बदलता है, तो यह पार्टी का निर्णय है, यह सवाल ना करें।

<strong>कांग्रेस का आरोप, येदुरप्पा ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं को दी 1800 करोड़ की रिश्वत</strong>कांग्रेस का आरोप, येदुरप्पा ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं को दी 1800 करोड़ की रिश्वत

पहले चरण के उम्मीदवारों का किया गया ऐलान

पहले चरण के उम्मीदवारों का किया गया ऐलान

पहले चरण के उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए रामचंद्र पुर्वे ने बताया कि, औरंगाबाद से हम के उम्मीदवार उपेंद्र प्रसाद, गया लोकसभा सीट से जीतन राम मांझी (हम), नवादा से विभा देवी (राजद) और जमुई लोकसभा सीट से भूदेव चौधरी (रालोसपा) चुनाव लड़ेगे। वहीं बिहार में दो सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया। नवादा विधानसभा सीट से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(हम) के धीरेंद्र कुमार सिंह और डेहरी से आरजेडी मोहम्मद फिरोज हुसैन उम्मीदवार घोषित किया गया है।

Comments
English summary
mahagathbandhan announced seat sharing in bihar for lok sabha election 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X