क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'महाभारत' से हमेशा के लिए फिरोज खान बन गए अर्जुन, नाम बदलने से हर सपना हुआ पूरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। इस बीच लोगों के मनोरंजन का ध्यान रखने के लिए एक बार फिर टेलीविजन पर 90 के दशक के सीरियल का प्रसारण किया जा रहा है। इन सीरियलों में आध्यात्मिक सीरियल 'महाभारत' लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सीरियल के कलाकार भी काफी चर्चा में बने हुए हैं। साथ ही खुद से जुड़े किस्से भी सुना रहे हैं। बीआर चोपड़ा ने इस शो में एक-एक किरदार को ध्यान में रखकर सितारों की कास्टिंग की थी।

23 हजार लोगों में हुआ चयन

23 हजार लोगों में हुआ चयन

सीरियल में अभिनेता फिरोज खान ने अर्जुन का किरदार निभाया था। इस रोल के लिए 23 हजार लोगों का ऑडिशन लिया गया था। इसके बाद फिरोज खान का चयन किया गया। फिरोज को भी अर्जुन के किरदार में इतना पसंद किया गया कि उन्होंने अपना नाम फिरोज खान से अर्जुन ही रखा लिया था। आज भी फिरोज खान को अर्जुन के नाम से ही जाना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक 'महाभारत' के पटकथा और संवाद लेखक डॉ राही मासूम रजा ने फिरोज से कहा था कि '23 हजार लोगों में चयन हुआ है। ऐसे में अर्जुन नाम ही होना चाहिए।'

हमेशा के लिए अर्जुन बन गए फिरोज खान

हमेशा के लिए अर्जुन बन गए फिरोज खान

डॉ राही मासूम रजा ने फिरोज से ये भी कहा था कि 'वह अर्जुन जैसे ही लगते हैं और इंडस्ट्री में भी कोई इस नाम से नहीं है।' इस तरह 'महाभारत' से फिरोज खान हमेशा के लिए अर्जुन बन गए। फिरोज खान ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, 'जब भी मैं प्रड्यूसर को फोन करता था तो वो सोचते थे कि मैं फिरोज खान हूं। जब मैं उन्हें ये बताता था कि मैं कौन हूं तो वो मुझे कहते थे कि बाद में फोन करेंगे और मुझे अपमानित महसूस होता था। चोपड़ा साहब और डॉक्टर रजा ने कहा कि अर्जुन मेरा नया नाम होना चाहिए। यह मुझे वह सब कुछ दे गया जिसका मैंने सपना देखा था। और यहां तक ​​कि मेरी मां ने मुझे अर्जुन बुलाना शुरू कर दिया।'

कई फिल्मों में भी किया है काम

कई फिल्मों में भी किया है काम

बता दें कि अर्जुन ने 'महाभारत' के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने साल 1984 में फिल्म मंजिल-मंजिल से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था। फिर 1988 में उन्हें 'महाभारत' में अर्जुन का किरदार निभाने का मौका मिला। इस किरदार से वह काफी मशहूर हुए। एक इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा था कि 'मैं आज भी अर्जुन के नाम से पहचाना जाता हूं, जिस तरह अमिताभ बच्चन फिल्म 'जंजीर', अमजद खान फिल्म 'शोले', धर्मेंद्र फिल्म 'फूल और पत्थर', विनोद खन्ना 'कच्चे धागे' से जाने जाते हैं।'

'महाभारत' के इस सीन में दिखा फैंस को कूलर तो सोशल मीडिया पर आई मजेदार मीम्स की बाढ़'महाभारत' के इस सीन में दिखा फैंस को कूलर तो सोशल मीडिया पर आई मजेदार मीम्स की बाढ़

Comments
English summary
mahabharat arjun aka firoz khan says name changing gave him everything he dreamed of
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X