क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सैलून मालिक की बेटी को UNADAP ने बनाया गुडविल एंबेसडर, गरीबों पर खर्च किए थे पढ़ाई के 5 लाख

Google Oneindia News

मदुरै। चेन्‍नई के मदुरै की एक 13 वर्षीय लड़की को यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन फॉर डेवलपमेंट एण्‍ड पीस ने 'गुडविल एंबेसडर टू द पुअर' नियुक्त किया है। 13 साल की एम नेत्रा ने लॉकडाउन में कठिनाइयों से जूझ रहे गरीबों की मदद करने के लिए अपने पिता को 5 लाख रुपये देने के लिए राजी किया जो उन्होंने उसकी पढ़ाई के लिए बचाकर रखे थे। बता दें कि, एम नेत्रा के पिता एक सैलून के मालिक हैं। पीएम मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में नेत्रा और उसके पिता की प्रशंसा की थी।

गरीबों पर खर्च कर दिए पढ़ाई के लिए बचाए गए 5 लाख रुपए

गरीबों पर खर्च कर दिए पढ़ाई के लिए बचाए गए 5 लाख रुपए

एम नेत्रा के पिता सी मोहन ने बताया कि बेटी की चयन की खबर सुनकर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। कहा कि किडिक्सन छात्रवृत्ति ने नेत्रा को एक लाख रुपये की स्कॉलरशिप से सम्मानित किया है। हम छोटे परिवार से तालुल्क रखने वाले लोग हैं। इस तरह के सम्मान की उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी। UNADAP की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अब एम नेत्रा को दुनिया के शिक्षाविदों, राजनेताओं और लोगों से बात करने का अवसर मिलेगा। यह नियुक्ति उन्‍हें गरीब लोगों तक पहुंचने में प्रोत्‍साहित करती रहेगी।

Recommended Video

Lockdown में Madurai की M Netra ने किया ऐसा काम, बन गईं UNADAP की गुडविल एंबेसडर | वनइंडिया हिंदी
लॉकडाउन के दौरान 600 परिवारों की मदद की थी

लॉकडाउन के दौरान 600 परिवारों की मदद की थी

राज्य के मंत्री सेलुर राजू ने नेत्रा की तारीफ करते हुए कहा था कि वह मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी से नेत्रा को स्वर्गीय मुख्यमंत्री जे जयललिता के नाम पर एक पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए कहेंगे। वहीं उनकी इस उपलब्धि पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने खुशी जताई है। साथ ही उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। गौरतलब है कि मोहन ने नेत्रा की प्रेरणा से अपनी जिंदगीभर की कमाई पांच लाख रुपये खर्च करके लॉकडाउन के दौरान 600 परिवारों की मदद की थी।

पीएम मोदी ने मन की बात में की थी प्रसंशा

पीएम मोदी ने मन की बात में की थी प्रसंशा

मोहन के काम की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में भी की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि, मोहन जी मदुरै में सैलून चलाते हैं। कड़ी मेहनत से उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए 5 लाख रुपये जोड़े थे, लेकिन इस मुश्किल समय में उन्होंने अपनी बच्ची की पढ़ाई के लिए बचाकर रखे गए पैसों को गरीब और जरूरतमंद लोगों पर खर्च कर दिया।

पंजाब में 8 जून से खुलेंगे मंदिर, मॉल्स और होटल, सरकार ने जारी की गाइडलाइनपंजाब में 8 जून से खुलेंगे मंदिर, मॉल्स और होटल, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

Comments
English summary
Madurai based Salon owner’s daughter M Nethra chosen as UNADAP Goodwill Ambassador to Poor
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X