क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अंतिम संस्कार से पहले महिला हुई जिंदा, फिर ऑक्सीजन कमी ने ली जान

परिजन मृत समझकर उसे घर ले गए और अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गए। तभी 3 बजे अचानक महिला की आंखों, दिल और शरीर में हरकत हुई तो सब चौंक गए

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के छत्तरपुर में एक महिला के शव में अचानक हरकत हुई और परिजन उसको लेकर अस्पताल भागे लेकिन महिला की किस्मत इतनी खराब रही कि रास्ते में ही एम्बुलेंस में लगे सिलेंडर की आक्सीजन खत्म हो गई और महिला की मौत हो गई। दरअसल बच्ची को जन्म देने के बाद अस्पताल में प्रसूता को मृत घोषित कर दिया गया तो परिजन बॉडी घर ले आए और अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दीं। जैसे ही शव को अर्थी पर लिटाया गया तभी बॉडी में हरकत हुई। घर वाले उसे फिर से एंबुलेंस में लेकर छतरपुर जिला अस्पताल भागे, लेकिन रास्ते में ही एम्बुलेंस में लगे सिलेंडर की आक्सीजन खत्म हो गई।

जिला अस्पताल में एक बार फिर महिला को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

जिला अस्पताल में एक बार फिर महिला को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

इस घटना के बाद डर के मारे एम्बुलेंस चालक महिला को स्ट्रेचर पर उतारकर एम्बुलेंस लेकर भाग खड़ा हुआ। जिला अस्पताल में एक बार फिर महिला को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक 5 जनवरी को 24 वर्षीय (जननी) भागवती अहिरवार को दोपहर 11 बजे गंभीर हालत में महाराजपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां 1.25 बजे उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया, लेकिन प्रसूता की हालत बिगड़ गई। जहां डॉक्टर न होने के कारण स्टाफ उसे ऑपरेट न कर सका तो एम्बुलेंस के डॉक्टर को बुलाया गया, जहां उसने महिला को 2 बजे मृत घोषित कर दिया और घर ले जाने के लिए कहा।

अचानक महिला की आंखों, दिल और शरीर में हरकत हुई

अचानक महिला की आंखों, दिल और शरीर में हरकत हुई

परिजन मृत समझकर उसे घर ले गए और अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गए। तभी 3 बजे अचानक महिला की आंखों, दिल और शरीर में हरकत हुई तो सब चौंक गए और तत्काल एम्बुलेंस बुलवाकर अस्पताल लाए, जहां से फिर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां रास्ते में एम्बुलेंस के सिलेंडर से ऑक्सीजन खत्म हो गई और महिला ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया।

परिजनों ने किया हंगामा

परिजनों ने किया हंगामा

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे एक बार फिर मृत घोषित कर दिया तो परिजनों में फिर हाहाकार मच गया और अस्पताल में हंगामा कर लाश न ले जाने की बात कही। परिजन महिला की मौत के लिए अस्पताल स्टाफ और डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहराने लगे। तभी पुलिस ने आकर मामले को संभाला। इस पूरे मामले पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल आने से पूर्व ही महिला की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने महाराजपुर स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ और डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

विजयवर्गीय बन सकते हैं मध्य प्रदेश बीजेपी के नए चीफ, बढ़ेगी शिवराज की मुश्किलविजयवर्गीय बन सकते हैं मध्य प्रदेश बीजेपी के नए चीफ, बढ़ेगी शिवराज की मुश्किल

Comments
English summary
Madhya Pradesh : women dead body started action family is preparing for the funeral in chhatarpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X