क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलिस के पास पहुंचा बकरी चोरी का ऐसा मामला, केस सुलझाने में आए पसीने, एक महिला गिरफ्तार

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश के रतलाम में बकरी चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बकरी चोरी के इस मामले को सुलझाने में स्थानीय पुलिस के पसीने छूट गए हैं। बकरी तो एक ही थी लेकिन उसपर हक दो लोग जता रहे थे। इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। दरअसल, खाचरौद थाना पुलिस को इस बकरी की तलाश थी।

एक बकरी पर दो लोगों ने किया दावा

एक बकरी पर दो लोगों ने किया दावा

इस बकरी की चोरी की रिपोर्ट खाचरौद पुलिस ने सोमवार की सुबह दर्ज की थी लेकिन बकरी रतलाम के औद्योगिक थाने में पाई गई। इस बकरी पर दावा जताते हुए कुछ महिलाओं ने थाने में जमकर बवाल काटा। जबकि थाने में एक ही बकरी के दो-दो मालिक नजर आए, जिसके बाद पुलिस को समझ नहीं आ रहा था कि इस मामले को सुलझाया कैसे जाए।

ये भी पढ़ें: शशि थरूर का बड़ा दावा- अवैध रूप से TikTok के जरिए चीन को जा रहा सारा डेटाये भी पढ़ें: शशि थरूर का बड़ा दावा- अवैध रूप से TikTok के जरिए चीन को जा रहा सारा डेटा

रतनलाल की बकरी हुई थी चोरी

रतनलाल की बकरी हुई थी चोरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला उज्जैन के खाचरौद थाने के भुवासा गांवा का बताया जा रहा है। इस गांव के रतनलाल की बकरी को रविवार की रात कोई चुरा ले गया था। रतनलाल को शक था कि बकरी को रतलाम के बाजार में बेचा जाएगा। बकरी की तलाश में रतनलाल रतलाम के बाजार पहुंचा था। वहां उसने देखा कि एक महिला उसकी बकरी को दूसरी बकरियों के साथ बेचने वाली थी। इसके बाद रतनलाल ने तुरंत महिला की चोरी पकड़ ली।

मामला सुलझाने में पुलिस को आए पसीने

मामला सुलझाने में पुलिस को आए पसीने

इसके बाद बकरी चोरी का ये मामला पुलिस के पास जा पहुंचा। तब तक दूसरा पक्ष भी थाने जा पहुंचा और बकरी पर दावा जताते हुए जमकर बवाल काटा। दूसरी तरफ, औद्योगिक थाने की पुलिस ने दोपहर से शाम तक बकरी के मालिक को लेकर पूछताछ की तो पूरा खाचरौद खाने का निकला। जिसके बाद खाचरौद पुलिस बकरी और आरोपी पुलिस को अपने साथ लेकर गई। फिलहाल, फरियादी ने चोरी हुई बकरी को पुलिस को सौंप दिया। इस मामले को सुलझाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। महिला ने बकरी पर दावा तो किया लेकिन इसके पक्ष में कोई सबूत पेश नहीं कर सकी है।

Comments
English summary
madhya pradesh: woman arrested for stealing goat and claiming ownership
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X