क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश के निवाड़ी में हादसा, रेत की खदान में दबकर तीन की मौत

Google Oneindia News

भोपाल। मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में रेत की खदान में दबकर तीन युवकों की मौत हो गई है। ओरछा थाना क्षेत्र के घटवाहा गांव में ये हादसा हुआ हैै। ये तीनों बेतवा नदी किनारे रेत निकाल रहे थे। इसी दौरान खदान धसक गई और ये रेत में दब गए। हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तीनों को रेत से निकालकर अस्पताल लाया गया, जहां इनको मृत घोषित कर दिया गया।

दसे का मामला मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक निवाड़ी जिले के ओरछा तहसील अंतर्गत बर्सोवा के घटवाहा गांव में बेतवा नदी किनारे रेत निकालते समय खदान धसकने से तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे की मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

मृतकों की पहचान हीरालाल कुशवाहा, पंकज रैकवार और संजय रैकवार के तौर पर हुई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्वीट कर हादसे पर दुख जताते हुए कहा, निवाड़ी में खदान दुर्घटना में मिट्टी ढहने और नीचे दबने से तीन मजदूरों का निधन हो गया। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं। प्रभावित परिवारों की हरसंभव सहायता की जाएगी, सरकार पूरी तरह उनके साथ है। वहीं इन तीन लोगों की मौत पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- पता नहीं कब इन रेत माफ़ियाओ पर अंकुश लगेगा, प्रदेश के कई हिस्सों में चल रही अवैध रेत खदानो पर अंकुश लगेगा, कब तक ये यूँ ही निर्दोषो की जान लेते रहेंगे?

सीधी में भी हादसा

मध्य प्रदेश के सीधी में भी मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है। सीधी में सतना जा रही एक बस मंगलवार सुबह अनियंत्र‍ित होकर नहर में पलट गई। बस में 54 लोग सवार थे। अब तक 42 शव नदी से निकाले जा चुके हैं। वहीं छह लोगों को बचा लिया गया है, जबकि चालक खुद तैरकर बाहर आ गया। बाकी लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश में गोताखोर व एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं। बस को भी क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। चालक को पुलिस ने लापरवाही के आरोप में हिरासत में लिया है।

सीधी हादसा: अब तक 42 शव बरामद, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलानसीधी हादसा: अब तक 42 शव बरामद, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

Comments
English summary
Madhya Pradesh: Three persons died at a sand excavation site in Ghatwaha village
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X