क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश: अपहरण और हत्या की कोशिश के मामले में केंद्रीय मंत्री के बेटे समेत 7 गिरफ्तार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के 26 साल के बेटे प्रबल पटेल समेत 7 लोगों को मंगलवार को अपहरण और हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामले में मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर की पुलिस ने कार्रवाई की है। बता दें कि प्रहलाद पटेल मध्यप्रदेश में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और दमोह से सांसद भी हैं। हाल ही में उनकों केंद्रीय कैबिनेट में पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शामिल किया गया है।

madhya pradesh: son of modis minister arrested in attempt of murder

एसपी गुरकरण सिंह ने बताया कि प्रबल के अलावा मोनू पटेल (27) सहित 12 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, धारा 365 और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को प्रबल, मोनू पटेल समेत लगभग 2 दर्जन लोगों का बैलहाई बाजार में 3-4 लोगों के साथ विवाद हो गया।

इस दौरान आरोपियों ने न सिर्फ युवकों के साथ मारपीट की बल्कि गोली भी चलाई जो कि हिमांशू राठौर नाम के शख्स के हाथ में जा लगी। यहां मुख्य आरोपी प्रबल को लेकर मालूम हुआ कि वह दमोह के सांसद प्रहलाद पटेल का बेटा है जबकि मोनू पटेल प्रहलाद के ही छोटे भाई जालम सिंह पटेल का बेटा है। गौरतलब है कि जालम सिंह पटेल भी प्रदेश में भाजपा सरकार के मंत्री हैं और नरसिंह पुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। इस सारी घटना में और भी कई लोग घायल हुए। सभी घायल लोगों को इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित युवकों को जबरन मोनू पटेल के दफ्तर ले जाया गया जहां उनके साथ काफी मारपीट की गई। वहीं प्रहलाद पटेल और जालम सिंह ने अपने बेटों की ओर से सफाई देते हुए कहा है कि घटना के समय मोनू जबलपुर में था जबकि प्रबल जबलपुर से लौट रहा था।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में भाजपा नेता का मर्डर, रेत में लाश दफन कर लिखा 'THE END'

Comments
English summary
madhya pradesh: son of modi's minister arrested in attempt of murder
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X