क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बच्चों को अंडे की जगह गाय का दूध देगी MP सरकार, CM शिवराज ने की घोषणा

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने रविवार का दिन गौ-संवर्धन और गो-संरक्षण के नाम रहा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने राज्य में गो-कैबिनेट की पहली बैठक आयोजित की जिसमें प्रदेश में 2000 नए गो-आश्रमों के निर्माण की बात कही गई। वहीं आज ही मुख्यमंत्री आगर-मालवा के सालरिया स्थित गो-अभ्यारण्य में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए जहां उन्होंने एक बड़े फैसले की घोषणा की है। इसके तहत प्रदेश में कुपोषित बच्चों को राज्य सरकार अंडे की जगह गाय का दूध (Cow Milk) देगी।

Shivraj Singh Chauhan

रविवार को गोपाष्टमी के अवसर आगर-मालवा के सालरिया स्थित गो-अभ्यारण्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। सीएम ने गोबर व गौमूत्र आदि से बने उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन व विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

गाय से बने उत्पादों को बढ़ावा देगी सरकार
कार्यक्रम के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गोबर की खाद, गौ-मूत्र से बने कीटनाशकों का उपयोग स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत उपयोगी है। हमारी सरकार इन उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

सीएम ने गो-कैबिनेट के फैसले की भी यहां चर्चा की और कहा "मध्यप्रदेश में लगभग 7-8 लाख ऐसा गोवंश है, जो बाहर घूम रहा है, उसे अलग-अलग फेसेज़ में गौशालाओं में लाया जाएगा। इसके लिए करीब 2,000 नई गौशालाओं का निर्माण अलग-अलग स्थानों पर किया जाएगा। इनका संचालन उत्कृष्ट स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर किया जाएगा।"

बच्चों को गाय का दूध
उन्होंने कहा कि गोशाला आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो और मध्य प्रदेश को भी आत्मनिर्भर हो इसके लिए भी काम करना जरूरी है। हमने तय किया है कि अधिक कुपोषित बच्चे हैं उनको अंडे के स्थान पर गाय का दूध दिया जाएगा।

इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने गायों की स्थानीय नस्लों के संरक्षण की भी बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोमूत्र से कई सारी औषधियों का निर्माण होता है। इस पर शोध करने के लिए लिए सालरिया में गो-विज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी। गोसंवर्धन और संरक्षण के लिए हम प्रशिक्षण देने का भी कार्य करेंगे।

MP: गौ-कैबिनेट की पहली बैठक के बाद बोले सीएम शिवराज, दो हजार नए गौ आश्रमों का निर्माण करेगी राज्य सरकारMP: गौ-कैबिनेट की पहली बैठक के बाद बोले सीएम शिवराज, दो हजार नए गौ आश्रमों का निर्माण करेगी राज्य सरकार

Comments
English summary
cow milk will be provided to children in place of eggs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X