क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सरकार की नई बिजली योजना के बारे में बता रहे थे मध्य प्रदेश के उर्जा मंत्री, तभी हुई बत्ती गुल

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंगलवार को बिजली चली गई। करीब दो मिनट तक बिजली गुल रही। उर्जा मंत्री भोपाल के कांग्रेस कार्यालय में राज्य कैबिनेट में बिजली से संबंधित लिए गए फैसलों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी दौरान प्रदेश कार्यालय की बिजली चली गई। पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मध्य प्रदेश: उर्जा मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई बत्ती गुल, वीडियो

ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिजली जाने पर विपक्षी भाजपा ने सवाल उठाए हैं। कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर इसका मजाक बनाते हुए लिखा है कि मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार के सूबे में बिजली की निर्बाध सप्लाई के दावे का सच यही है जो सबके सामने आ गया है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने सोमवार को बिजली से जुड़े कई फैसलों पर मुहर लगाई है। राज्य सरकार हर माह 150 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले सभी घरेलू उपभोक्ताओं को शुरुआती 100 यूनिट बिजली एक रुपए की दर से देने का फैसला किया है।

ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बताया कि इंदिरा गृह ज्योति बिजली योजना अब तक केवल पंजीकृत गरीब श्रमिकों के लिए थी। जिसे अब 150 यूनिट से कम खपत वाले सभी बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना के दायरे में लाया गया है। हर माह 150 यूनिट तक उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं से शुरुआती 100 यूनिट के लिए एक रुपये प्रति यूनिट का शुल्क लिया जाएगा, जबकि अगले 50 यूनिट की कीमत मौजूदा दरों के अनुसार होगी। साथ ही 30 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उपभोक्ताओं से 25 रुपये प्रति माह की दर से शुल्क लिया जाएगा और उन्हें चार महीने में एक बार बिल भेजा जाएगा।

<strong>354 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले में ईडी ने CM कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को किया गिरफ्तार </strong>354 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले में ईडी ने CM कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को किया गिरफ्तार

Comments
English summary
Madhya Pradesh Power cut during press conference of Energy Minister Priyavrat Singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X