क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब मध्य प्रदेश पुलिस सुलझाएगी मुर्गी की मौत का केस

मध्यप्रदेश के मुरैना ज़िले की पुलिस इन दिनों एक अजीबोग़रीब मामले की तफ़्तीश में जुटी है.

ये मामला एक मुर्गी की मौत से जुड़ा है और पुलिस इस मामले में एक अभियुक्त की तलाश में जुटी है. मामला दर्ज होने के बाद से युवक फ़रार है.

मामला मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहां पर एक युवक ने पड़ोसी की मुर्गी को इस वजह से मार दिया कि वो बार बार उसके घर में घुस रही थी.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सांकेतिक तस्वीर
iStock
सांकेतिक तस्वीर

मध्यप्रदेश के मुरैना ज़िले की पुलिस इन दिनों एक अजीबोग़रीब मामले की तफ़्तीश में जुटी है.

ये मामला एक मुर्गी की मौत से जुड़ा है और पुलिस इस मामले में एक अभियुक्त की तलाश में जुटी है. मामला दर्ज होने के बाद से युवक फ़रार है.

मामला मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहां पर एक युवक ने पड़ोसी की मुर्गी को इस वजह से मार दिया कि वो बार बार उसके घर में घुस रही थी.

पुलिस का कहना है कि अभियुक्त ने मुर्गी को लाठी से मारा.

मामला थाने में...

मुर्गी की मालकिन सुनीता वाल्मीकि का दावा है कि जब वो अपने पड़ोसी से इस बारे में बात करने गईं तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और उनके साथ बदतमीज़ी की गई.

इसके बाद महिला मरी हुई मुर्गी को लेकर थाने पहुंची.

जांच के बाद पुलिस ने इस मामलें में 429, 294, 506 बी के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

सिविल लाइन थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया, "मुर्गी के मरने के बाद महिला इसे लेकर थाने आ गई थी और उसकी जांच में पाया गया कि जब वह सामने वाले को समझाने गई तो उसे धमकी दी गई. मामला दर्ज कर लिया गया है और अभियुक्त की तलाश कर रहे हैं."

मध्य प्रदेश
shuriah niazi/BBC
मध्य प्रदेश

मुर्गी का पोस्टमॉर्टम

वहीं, मुर्गी के पोस्टमॉर्टम में भी यह बात सामने आई है कि उसकी मौत किसी चीज़ से मारने से हुई है.

आईपीसी की धारा 429 के तहत 50 रुपये से ज़्यादा कीमत वाले पालतू जानवरों को मारने या उसके साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ करना जुर्म है. इसमें 5 साल तक की सज़ा का प्रावधान है.

उधर, सुनीता का कहना है कि, "उन्होंने न सिर्फ मुर्गी को मारा बल्कि मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Madhya Pradesh Police will solve the case of poultry death
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X