क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिवराज सिंह चौहान को मिली माधुरी दीक्षित की 'ममता'

Google Oneindia News

Madhuri-Shivraj
भोपाल। फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की ममता मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिये सफलता के नये द्वार खोलने जा रही है। ओह चकराइये नहीं असल में सरकार ने एक अभ‍ियान शुरू किया है, जिसका नाम ममता रखा है और उस अभ‍ियान से माधुरी जुड़ चुकी हैं।

महिला सशक्त‍िकरण के इस अभ‍ियान की ब्रांड एम्बेसडर बनने के बाद माधुरी दीक्षित बहुत खुश नजर आयीं। उन्होंने कहा कि महिलाएं शिक्षा, प्रगति और समृद्धि का द्वार खोलती हैं। मध्य प्रदेश में माताओं और शिशुओं का जीवन बचाने के अभियान ममता की शुरुआत करते हुए राजधानी भोपाल में माधुरी दीक्षित ने राज्य सरकार की पहल की सराहना भी की।

माधुरी दीक्षित ने कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है। यहां की स्थानीय संस्कृति व परंपराओं में विविधता है। इन्हें एक साथ लाना कठिन काम है। माताओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के श्रम की सराहना की और कहा कि और सम्मान के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि ममता अभियान के तीन बिंदु- स्नेह, सुरक्षा और सम्मान अपने आप में एक मिशन है। माता और शिशुओं की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से कई छोटी-छोटी सुविधाएं और परामर्श उपलब्ध है, लेकिन इसके प्रति माताओं को जागरूक बनाने की जरूरत है।

poll- 6191

माधुरी बोलीं कि थोड़ी सी जागरूकता से 80 प्रतिशत माताओं का जीवन इससे बच सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूक होकर इनका लाभ उठाएं। माधुरी ने बेटे और बेटियों के साथ बराबरी का व्यवहार करने और उन्हें स्कूल भेजने का आग्रह करते हुए कहा कि महिला शिक्षा प्रगति और समृद्धि के द्वार खोलती है। उन्होंने यूनिसेफ और मुख्यमंत्री के नेतृत्व की सराहना की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माताओं और शिशुओं का जीवन बचाने के ममता अभियान को समाज और जनता का अभियान बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग इस अभियान में सहयोग करे। यह अभियान यूनिसेफ संस्था के सहयोग से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए शुरू किया गया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति और अधोसंरचना विकास के कार्य किए गए हैं। प्रदेश में अब स्वास्थ्य और शिक्षा को केंद्र में रखकर प्रदेश को बदलने का अभियान चलाया जा रहा है। माताओं और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। दुनिया की सबसे सुंदर घटना बच्चे का जन्म है और इसी से सृष्टि चलती है। माताओं को कोई तकलीफ न हो, इसके लिए समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। प्रदेश में संस्थागत प्रसव का प्रतिशत 22 से बढकर 86 प्रतिशत हो गया है। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। जननी सुरक्षा के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

यूनिसेफ के राज्य प्रमुख ट्रेवर क्लार्क ने अभियान के उद्देश्य की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस अभियान के अच्छे परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि यूनिसेफ इस अभियान को समर्थन देना जारी रखेगा।

इनपुट- इंडो-एशियन न्यूज सर्विस से।

Comments
English summary
Bollywood actress Madhuri Dixit has become Brand Ambassador of women oriented Campaign Mamata in Madhya Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X