क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश: सीएम शिवराज के पास रिवॉल्वर, जानिए किस नेता के पास कौन से हथियार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में इस महीने के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव से पहले राज्य के अधिकतर उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग में अपनी संपत्ति के हलफनामें दाखिल किए हैं। इन हलफनामों से प्रत्याशियों से जुड़ी एक बढ़कर एक जानकारी सामने आ रही है। नेताओं के पास कई बगीचे, खेतों, बंगले, म्यूचुअल फंड, टैक्स सेविंग बॉन्ड्स, पशुधन और कारों के अलावा भारी संख्या में हथियार रखने के जानकारी सामने आ रही है। चंबल से सटी विधानसभाओं के उम्मीदवारों के बाद तो शस्त्रों के पूरे जखीरे हैं। दरअसल चंबल अंचल में लाइसेंसी हथियार रखने को शान का प्रतीक माना जाता है।

सीएम शिवराज के पास है रिवॉल्वर

सीएम शिवराज के पास है रिवॉल्वर

इन नेताओं के पास नेताओं को ऑटोमेटिक पिस्टल, रिवॉल्वर, राइफल और दूसरे हथियारों के लाइसेंस हैं। अगर बात करें एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तो हथियार के नाम पर एक सादा सी 5500 रुपये वाली रिवॉल्वर है, तो वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव के पास एक लाख रुपये कीमत की एक राइफल और एक रिवॉल्वर है। इसके अलावा अन्य कई दलों के नेताओं के पास 10 हजार रुपये से लेकर साढ़े चार लाख रुपये तक की कीमत की पिस्टल, राइफल और रिवॉल्वर जैसे हथियार मौजूद हैं।

कई मंत्रियों के पास है कई हथियार

कई मंत्रियों के पास है कई हथियार

टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, अधिकतर नेताओं का पसंदीदा हथियार रिवॉल्वर है। संसदीय मामलों के मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पास 75,000 रुपये और गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह के पास 65,000 रुपये की रिवॉल्वर है। पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह के पास 1.60 लाख रुपये की कीमत की रिवॉल्वर, राइफल और 12 बोर की बंदूक है। कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के पास 85,000 रुपये की रिवॉल्वर है। वहीं बेसिक शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने नामांकन पत्र में अपने पास एक रिवॉल्वर और दो राइफलें को दिखाया है।

कुछ नेताओं के पास 4-4 हथियार

कुछ नेताओं के पास 4-4 हथियार

मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा के पास 1.45 लाख रुपये के दो हथियार हैं। दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री शरद जैन के पास 1 लाख रुपये की रिवॉल्वर है। शिक्षा मंत्री दीपक जोशी के पास 83,500 रुपये की कीमत की एक रिवाल्वर है। वहीं कांग्रेस नेता राम निवास रावत ने भी अपने हलफनामें में तीन हथियार होने की जानकारी दी है। राजनगर के विधायक विक्रम सिंह एक डबल बैरल, एक राइफल और एक मैग्नम समेत 4 हथियार हैं। इन सभी हथियारों की कुल कीमत 4.5 लाख रुपये के करीब है।

कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह के पास तीन हथियार

कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह के पास तीन हथियार

वहीं लहार से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह के पास तीन हथियार हैं, जबकि, पांच बार के विधायक आरिफ अकील के पास एक राइफल के साथ एक पिस्टल है। आरिफ मसूद के पास एक डबल बैरल हथियार है। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर राजेन्द्र सिंह के पास एक रिवॉल्वर, एक सेमीऑटोमेटिक कार्बाइन और 315 बोर की एक राइफल है। भिंड विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के चौधरी राकेश सिंह के पास 315 बोर की एक राइफल और 12 बोर की ब्राउनिंग राइफल है। बसपा के प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाह उर्फ संजू पर दो रिवाल्वर और एक 12 बोर की डबल बेरल रायफल है। सपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह के पास मात्र एक माउजर बंदूक है। कांग्रेस के डॉ रमेश दुबे के पास एक पिस्टल और 12 बोर की बंदूक है। मेहगांव में भाजपा के प्रत्याशी राकेश शुक्ला के पास एक रिवाल्वर है। गोहद में भाजपा प्रत्याशी लाल सिंह आर्य के पास एक पिस्टल है। वहीं अटेर में भाजपा के अरविंद सिंह भदौरिया पर एक पिस्टल और एक रायफल है।

<strong>VIDEO: पति के लिए वोट मांगने गईं शिवराज की साधना, महिला ने सुनाई खरी-खोटी</strong>VIDEO: पति के लिए वोट मांगने गईं शिवराज की साधना, महिला ने सुनाई खरी-खोटी

Comments
English summary
madhya pradesh leaders have many numbers of weapons shivraj singh chouhan pistol and rifle
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X