क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश चुनाव: आखिरी दौर में फिक्रमंद कांग्रेस हाईकमान ने जारी किया 'हाईअलर्ट'

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं सियासी हंगामा तेज होता जा रहा है। चाहे सत्ताधारी बीजेपी हो या फिर कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जोरदार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। हालांकि पिछले 15 साल से मध्य प्रदेश की सत्ता से दूर कांग्रेस ने इस बार चुनाव प्रचार की अंतिम घड़ियों में खास रणनीतिक बदलाव की तैयारी कर ली है। प्रचार के आखिरी दौर में कोई खेल नहीं हो जाए इसके लिए कांग्रेस हाईकमान काफी फिक्रमंद नजर आ रहा है। यही वजह है कि उनकी ओर से पार्टी की प्रदेश इकाई को 'हाईअलर्ट' जारी किया गया है। मध्य प्रदेश में आज यानी सोमवार शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा।

<strong>इसे भी पढ़ें:- नगमा बोलीं- बीजेपी को वोट दोगे तो पकौड़े ही तलते रह जाओगे </strong>इसे भी पढ़ें:- नगमा बोलीं- बीजेपी को वोट दोगे तो पकौड़े ही तलते रह जाओगे

कांग्रेस आलाकमान ने बनाई नई रणनीति

कांग्रेस आलाकमान ने बनाई नई रणनीति

कांग्रेस आलाकमान की ओर से कहा गया है कि मध्य प्रदेश में 26 नवंबर को चुनाव प्रचार थमने के बाद भी सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और उम्मीदवार आराम से नहीं बैठें। सभी अपने मतदान क्षेत्रों में लोगों से लगातार संपर्क बनाए रहें, इसके साथ ही चुनाव को लेकर रणनीतिक रूप से तैयारी को और मजबूत बनाएं। इसके साथ ही आलाकमान ने पार्टी के बूथ प्रबंधन को लेकर भी खास हिदायतें दी हैं।

'चुनाव प्रचार संपन्न होने के बाद भी सक्रिय रहें पार्टी नेता और कार्यकर्ता'

'चुनाव प्रचार संपन्न होने के बाद भी सक्रिय रहें पार्टी नेता और कार्यकर्ता'

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस हाईकमान को इस बात सूचना मिली है कि मध्य प्रदेश में चुनाव से ठीक पहले के तीन दिन पार्टी की मुश्किल बढ़ा सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी तेजी से उन क्षेत्रों में सक्रिय हो गई है जहां कांग्रेस की संभावनाएं बेहतर नजर आ रही हैं। लिहाजा कांग्रेस हाईकमान ने एमपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को कहा है कि वे मतदान की सुबह तक रणनीतिक तैयारियों में कोई ढिलाई नहीं बरतें। हाईकमान इस चुनाव को 'करो या मरो' की तर्ज पर मान के चल रही है।

बीजेपी की चुनावी रणनीति से कांग्रेस आलाकमान ने बदला प्लान

बीजेपी की चुनावी रणनीति से कांग्रेस आलाकमान ने बदला प्लान

कांग्रेस आलाकमान को लग रहा है कि जिस तरह से बीजेपी के रणनीतिकारों ने मध्य प्रदेश चुनाव के आखिरी दौर में पूरी ताकत झोंक दी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत दिग्गज चुनाव मैदान में हैं, इससे कहीं कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ जाए। इन्हीं वजहों के चलते कांग्रेस ने पार्टी नेताओं को सतर्क किया है। इसके पीछे वजह ये भी है कि बीजेपी हर सीट पर अपनी चुनावी तैयारी का अहम बनाने के लिए साधन-संसाधन भी झोंक रही है।

28 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव

28 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव

कांग्रेस आलाकमान को विश्वस्त सूत्रों से ऐसी खबरें मिल रही कि बीजेपी ने चुनावी के आखिरी दौर को लेकर खास प्लानिंग कर रखी है। कांग्रेस सूत्रों की ओर से मिल रहे फीडबैक के जरिए ही पार्टी को लग रहा कि चुनाव से ठीक पहले कोई खेल नहीं हो जाए। इसलिए पार्टी ने प्रदेश पार्टी के नेताओं को खास निर्देश जारी किया है। इस पूरी कवायद के पीछे रणनीति यही है कि मध्य प्रदेश में पार्टी की चुनावी रणनीति किसी भी तरह से कामयाब हो जाए।

<strong>इसे भी पढ़ें:- VIDEO: प्रचार के लिए पहुंचे शाह हेलीकॉप्टर से उतरते समय गिरे </strong>इसे भी पढ़ें:- VIDEO: प्रचार के लिए पहुंचे शाह हेलीकॉप्टर से उतरते समय गिरे

English summary
Madhya Pradesh: In Last round of election Congress sends an 'Alert' for MP Congress leaders.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X