क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गांधी जयंती पर प्ले में गोडसे को पहनाई आरएसएस की ड्रेस, पुलिस में शिकायत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में एक स्कूल प्ले में नाथूराम गोडसे को आरएसएस की ड्रेस में दिखाने का मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। हिन्दू सेवा परिषद संगठन के सदस्यों ने पुलिस में मामले को लेकर शिकायत कराई है। जबलपुर के स्माल वंडर स्कूल में गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के मौके पर बच्चों ने एक प्ले किया था। इस प्ले में गांधी जी के जीवन के दिखाया गया था। साथ ही उनकी हत्या के सीन को भी दिखाया गया था। इसमें एक बच्चा गोडसे बनकर गांधी की वेशभूषा में खड़े बच्चे को गोली मारते हुए दिखाया गया।

 नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में एक स्कूल प्ले में नाथूराम गोडसे को आरएसएस की ड्रेस में दिखाने का मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। हिन्दू सेवा परिषद संगठन के सदस्यों ने पुलिस में मामले को लेकर शिकायत कराई है। जबलपुर के स्माल वंडर स्कूल में गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के मौके पर बच्चों ने एक प्ले किया था। इस प्ले में गांधी जी के जीवन के दिखाया गया था। साथ ही उनकी हत्या के सीन को भी दिखाया गया था। इसमें एक बच्चा गोडसे बनकर गांधी की वेशभूषा में खड़े बच्चे को गोली मारते हुए दिखाया गया। स्कूल के प्ले में गोडसे को आरएसएस सदस्य की तरह दिखाने पर कई संगठनों ने एतराज जताया है। इसी को लेकर शुक्रवार को हिन्दू सेवा परिषद संगठन के सदस्य लॉर्डगंज पुलिस स्टेशन पहुंचे और मामले में शिकायत दर्ज कराई। संगठन ने स्माल वंडर स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती 2 अक्टूबर को देशभर में मनाई गई है। देश में इस मौके पर स्कूलों और दफ्तरों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। 1948 में उनकी हत्या कर दी गई थी।

स्कूल के प्ले में गोडसे को आरएसएस सदस्य की तरह दिखाने पर कई संगठनों ने एतराज जताया है। इसी को लेकर शुक्रवार को हिन्दू सेवा परिषद संगठन के सदस्य लॉर्डगंज पुलिस स्टेशन पहुंचे और मामले में शिकायत दर्ज कराई। संगठन ने स्माल वंडर स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती 2 अक्टूबर को देशभर में मनाई गई है। देश में इस मौके पर स्कूलों और दफ्तरों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। 1948 में उनकी हत्या कर दी गई थी।

शिवराज सिंह चौहान के किस हाथ में लगा है प्लास्टर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों का क्या है सचशिवराज सिंह चौहान के किस हाथ में लगा है प्लास्टर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों का क्या है सच

Comments
English summary
Madhya Pradesh Jabalpur play on Gandhi Jayanti Godse shown RSS member Complaint filed Hindu Seva Parishad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X