क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन बोले-फंड चाहिए, तो कांग्रेस ज्वाइन कर लो

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें वे वे लोगों को कांग्रेस में शामिल होने के नाम पर फंड देने की बात कहते हुए सुने जा सकते हैं। वीडियो में उन्होंने कहा, हमने 50 -50 करोड़ की सड़कें स्वीकृत कराई जहां 600 - 700 वोट की लीड मिली। इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने सरकार पर बड़ा हमला बोला। बता दें बाला बच्चन राजनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं।

Madhya Pradesh Home Minister Bala Bachchan saying villagers, join Congress first to get funds

वीडियो में कमलनाथ सरकार में मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि, यदि विकास के लिए पैसे चाहिए तो पहले कांग्रेस ज्वाइन करना होगा। हमने आपके लिए बहुत काम किया, लेकिन जब वोटों की गिनती हो रही थी तो हमें बहुत दुख हुआ। आप जितने पैसे मांग रहे हो, मैं उससे ज्यादा आपको दूंगा, पर पहले आप लोग विचार करो। पहले कांग्रेस ज्वाइन करो। हमें भी इन लोगों को जवाब देना होता है। अब हम मूर्ख नहीं बनने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि हमने मांगलिक भवन और मंदिर के लिए पैसे दिए। मंदिर में बैठ के कसम खाई और चुनाव आया तो सब हमारे खिलाफ गए। हमने 50 - 50 हजार किसानों के कर्ज माफ किए। लिस्ट लेकर आऊंगा 50 प्रतिशत लोगों का कर्ज माफ हुआ। हम तुम्हारे लिए सब करे और तुम फूल-फूल करो तो हम मूर्ख नहीं बनेंगे। यह वीडियो 2 दिसंबर का जलगोन में कुनबी पाटील समाज के कार्यक्रम का बताया जा रहा है।

इस संबंध में गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा- जलगोन के कार्यक्रम में गया था। लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा। सामाजिक कामों के लिए हमने हमेशा सहयोग किया है। आगे भी करेंगे। हमारे कार्यकर्ताओं का कहना है- अब वे तय करेंगे, किसे क्या लाभ दिया जाए। बता दें इससे पहले बाला बच्चन अपनी बहन की वजह से चर्चा में रह चुके है। दरअसल उनकी बड़ी बहन और तत्कालीन वासावी ग्राम पंचायत सरपंच ताराबाई भ्रष्टाचार के एक मामले में फंसी हैं।

देश की संसद में भाजपा के माननीय बोले, बलिया आओ 25 रुपए किलो में प्याज का ट्रक भरवा दूंगादेश की संसद में भाजपा के माननीय बोले, बलिया आओ 25 रुपए किलो में प्याज का ट्रक भरवा दूंगा

Comments
English summary
Madhya Pradesh Home Minister Bala Bachchan saying villagers, join Congress first to get funds
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X