क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर राजनेताओं ने जाया शोक, गृहमंत्री बोले- देश और भाजपा के लिए क्षति

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार को निधन हो गया है। वह उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें किडनी और लीवर में परेशानी के बाद यहां लाया गया था। उनके निधन की जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और बेटे आशुतोष टंडन ने ट्वीट करके दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, बाबूजी नहीं रहे। 85 वर्षीय टंडन इस अस्पताल में करीब डेढ़ महीने से भर्ती थे। लालजी टंडन के निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर है। सभी राजनेता उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

राष्ट्रपति बोले- हमने दिग्गज नेता को खो दिया

राष्ट्रपति बोले- हमने दिग्गज नेता को खो दिया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा है कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन के निधन से हमने एक दिग्गज नेता को खो दिया है। उन्होंने कहा, 'मैं उनकी मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।' महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'लालजी टंडन के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। साहसी, बाबूजी ने कई युवाओं के लिए मार्ग प्रशस्त करने में मदद की, हमारी वैचारिक यात्रा में हमारा मार्गदर्शन किया। मेरी संवेदना गोपाल भईया और परिवार के साथ हैं।'

रक्षा मंत्री ने कहा- समाचार बहुत पीड़ादायक है

रक्षा मंत्री ने कहा- समाचार बहुत पीड़ादायक है

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शोक व्यक्ति किया है। उन्होंने कहा, 'मध्य प्रदेश के राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश की एक कद्दावर शख्सियत, लालजी टंडन के निधन का समाचार बहुत पीड़ादायक है। टंडनजी के साथ मुझे लंबे समय तक काम करने का अवसर मिला। उनका लंबा सार्वजनिक जीवन जनता की सेवा में समर्पित रहा और उन्होंने अपने काम से एक अलग छाप छोड़ी है। स्वभाव से बेहद मिलनसार टंडनजी कार्यकर्ताओं के बीच भी बेहद लोकप्रिय थे। विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने जो विकास कार्य कराए उसकी सराहना आज भी लखनऊ और उत्तर प्रदेश के लोग करते हैं। ईश्वर समस्त शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करे। ओम शान्ति!'

गृहमंत्री ने कहा देश और भाजपा को क्षति

गृहमंत्री ने कहा देश और भाजपा को क्षति

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'एक जनसेवक के रूप में श्री लालजी टंडन जी ने भारतीय राजनीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। उनका निधन देश और भाजपा के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं एवं उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं। टंडन जी का पूरा जीवन जनसेवा को समर्पित रहा, उन्होंने उत्तर प्रदेश में संगठन के विस्तार में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।'

जावड़ेकर बोले- हमेशा पार्टी का विचार करते थे

जावड़ेकर बोले- हमेशा पार्टी का विचार करते थे

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'मध्य प्रदेश के राज्यपाल माननीय लालजी टंडन जी के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुःख हुआ। लालजी टंडन एक बेहतर इंसान थे। श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का उन्होंने पूरी तरह से साथ निभाया था। वह हमेशा पार्टी का ही विचार करते थे। टंडन जी के परिवार जनों को मेरी संवेदनाएं। ॐ शांति।'

एमपी सीएम ने कहा- वे हमारी स्मृतियों में जीवित रहेंगे

एमपी सीएम ने कहा- वे हमारी स्मृतियों में जीवित रहेंगे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति प्रदान करें। मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहते हुए टंडनजी ने हमें सदैव सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्र के प्रति उनके प्रेम और प्रगति हेतु योगदान को चिरकाल तक याद रखा जाएगा। आत्मा अजर-अमर है। वे आज हमारे बीच नहीं हैं परंतु अपने सुविचारों द्वारा वे हमारी स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे।'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्रद्धेय श्री लालजी टंडन के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। टंडन जी का मार्गदर्शन हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को लंबे समय तक मिला। उन्होंने जनता और राष्ट्र की सेवा का एक अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए अपनी नीतियों से उत्तर प्रदेश भाजपा को भी सशक्त किया। मेरी संवेदनाएं आपके परिवार के साथ हैं गोपालजी टंडन। ईश्वर श्रद्धेय बाबूजी की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, यही प्रार्थना है।'

गिरिराज सिंह- प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे

गिरिराज सिंह- प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे

पशुपालन, मत्स्यपाल एवं डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन के निधन का दुःखद समाचार सुबह सुबह मिला। यूपी के विकास में उनका योगदान एवं बतौर बिहार के राज्यपाल उन्होंने राज्य विश्वविद्यालयों की अकादमिक गतिविधियों को व्यवस्थित बनाने के लिए भी अच्छा कार्य किया था। प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे।'

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक

Comments
English summary
madhya pradesh governor lalji tandon dies in lucknow president and other ministers express grief
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X