क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Madhya Pradesh Political Crisis: मध्य प्रदेश में भाजपा कैसे बना सकती है सरकार?

Google Oneindia News

भोपाल। होली के पर्व पर एमपी की राजनीति में सियासी रंग एकदम उफान पर है, बीते एक हफ्ते से चल रहे उथल-पुथल पर उस समय तूफान आ गया जिस वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे के बाद ताबड़तोड़ 19 कांग्रेस विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया जिससे 15 महीने पुरानी कमलनाथ सरकार के सामने अस्तित्व बचाने का संकट गहरा गया।

एमपी में कांग्रेस की सरकार संकट में

एमपी में कांग्रेस की सरकार संकट में

कहते हैं सियासी ऊंट कब किस करवट बैठेगा कहा नहीं जा सकता है, फिलहाल कांग्रेस से नाराज चल रहे सिंधिया ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दिया है, जिसके बाद कांग्रेस की सरकार संकट में आ गई है।

यह पढ़ें: गुजरात से जुड़े हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के तार, ससुराल बड़ौदा में पिछले साल यूं बना प्लानयह पढ़ें: गुजरात से जुड़े हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के तार, ससुराल बड़ौदा में पिछले साल यूं बना प्लान

क्या है गणित

क्या है गणित

दरअसल इस वक्त एमपी में 230 विधानसभा सीटें हैं लेकिन दो विधायकों के निधन हो जाने के चलते विधानसभा की मौजूदा सीट 228 हो गई है, किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए मैजिक नंबर 115 चाहिए होता है और जो तस्वीर इस वक्त विधानसभा में है उसके मुताबिक कांग्रेस के पास 114 विधायक हैं, जिसमें से 4 निर्दलीय, 2 बहुजन समाज पार्टी और एक समाजवादी पार्टी विधायक का समर्थन उसको मिला हुआ है, यानी मौजूदा स्थिति में कांग्रेस के पास कुल 121 विधायकों का समर्थन है जबकि बीजेपी के पास 107 विधायक हैं।

ऐसे बना सकती है बीजेपी सरकार...

ऐसे बना सकती है बीजेपी सरकार...

लेकिन अब जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है और उनके पास 20 से लेकर 24 विधायकों का समर्थन बताया जा रहा है ऐसे में कांग्रेस बहुमत से दूर दिख रही है, जिसके हिसाब से एमपी में कमल का नाथ बनना मु्श्किल दिख रहा है, अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस के पास महज 101 विधायकों का समर्थन रह जाएगा, जबकि सरकार चलाने के लिए जादुई आंकड़ा 104 हो जाएगा।

बागी विधायकों ने इस वक्त बेंगलुरु में डेरा जमाया हुआ है...

बागी विधायकों ने इस वक्त बेंगलुरु में डेरा जमाया हुआ है...

ऐसे में बीजेपी 107 विधायकों के साथ आसानी से सरकार बना लेगी,यहां खास बात आपको यह बता दें कि सपा, बसपा और निर्दलीय पर दल बदल लागू कानून लागू नहीं होगा। कहा जा रहा है कांग्रेस के बागी विधायकों ने इस वक्त बेंगलुरु में डेरा जमाया हुआ है और सभी विधायकों के फोन बंद पड़े हुए है।

यह पढ़ें: सिंधिया ने दिया इस्तीफा, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर कांग्रेस ने किया निष्कासितयह पढ़ें: सिंधिया ने दिया इस्तीफा, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर कांग्रेस ने किया निष्कासित

Comments
English summary
The Kamal Nath government in Madhya Pradesh is facing a major political crisis with deputy CM Jyotiraditya Scindia resigning from the Congress, here is how to make bjp govt.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X