क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: क्या इन मुद्दों पर भी होगी बात?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मी तो बढ़ गई है लेकिन लगता है इस पूरे चुनावी माहौल में मुद्दों का सूखा पड़ा हुआ है। कोई भी राजनीतिक दल जनहित के मुद्दों को चुनावी मुद्दा बनाता हुआ नहीं दिख रहा। सारे राजनीतिक दलों का गुणा-गणित जात-पात और वर्ग-संप्रदाय तक सिमटा है। हर एक दल का जोर किसी भी तिकड़म से जीतने और विधानसभा में अपनी ताकत बढ़ाने पर है। जनहित के मुद्दों से ज्यादा जोर किसी भी उम्मीदवार की जीतने की क्षमता पर है। पिछले 15 साल से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है। विपक्ष के तौर पर कांग्रेस पार्टी सरकार की नाकामियों को उजागर करने में नाकाम साबित हुई है। किसानों के मुद्दा सबसे अहम हैं, बेरोजगारी और सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार तो जैसे मध्यप्रदेश का पर्याय बन गया है। हालांकि सत्तारूढ़ भाजपा का दावा है कि उसने पिछले पंद्रह साल में प्रदेश की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है और प्रदेश अब बीमारू राज्य की सूची से बाहर निकलकर विकास की राह पर चल पड़ा है।

mp issues
मुद्दों की बात
क्या सच में मध्यप्रदेश में विकास की गंगा बह रही है? क्या हैं मध्यप्रदेश के अहम मुद्दे जो प्रदेश की जनता की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हुए हैं। इन मुद्दों पर भले ही राजनीतिक दल गौर ना करें लेकिन हम इनकी याद जरूर दिलाएंगे। आइए नजर डालते हैं, मुख्य चुनावी मुद्दों पर।
बेहाल हैं किसान

बेहाल हैं किसान

मध्यप्रदेश 10 साल से खेती में नंबर वन है लेकिन फिर भी यहां का किसान बेहाल है। पिछले साल 6 जून को मंदसौर की पिपलिया खेड़ी मंडी में जब किसान अपनी मांगों को लोकर एकजुट हुआ तो उसे पुलिस की गोली खानी पड़ी। इस गोलीकांड में 6 किसानों की मौत हो गई थी। शिवराज सिंह चौहान के 2004 में मुख्यमंत्री बनने के बाद से प्रदेश में कृषि विकास दर लगातार बढ़ी। 12 साल में प्रदेश में गेहूं उत्पादन करीब चार गुना बढ़ गया। पिछले पांच साल में राज्य की कृषि विकास दर 18 फीसदी के पास बनी रही। खाद्यान्न उत्पादन के लिए देश का सबसे बड़ा पुरस्कार कृषि कर्मण पुरस्कार भी मिला। लेकिन फिर भी मध्यप्रदेश में किसान परेशान है। दरअसल प्रदेश में किसानों का उत्पादन तो बढ़ा लेकिन उन्हें उसका उचित दाम नहीं मिल रहा है। कृषि की लागत बढ़ती रही लेकिन दाम में इजाफा नहीं हुआ। किसान अपनी फसल औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर है। जून 2017 में किसान आंदोलन के बाद सितंबर से प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना शुरू की लेकिन इसका भी फायदा सभी किसानों को नहीं मिल रहा। मध्यप्रदेश में किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज दिया जाता है लेकिन जमीनी स्थिति ये है कि ज्यादातर किसान खासकर छोटी जोत के किसान इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- #MeToo पर क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, देखिए VIDEO

स्वास्थ्य सुविधाएं राम भरोसे

स्वास्थ्य सुविधाएं राम भरोसे

प्रदेश में जनसंख्या के हिसाब से ना तो प्रयाप्त अस्पताल हैं और ना ही डॉक्टर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उपस्वास्थ्य केन्द्रों में आधारभूत सुविधाओं का अभाव है। 16 हजार से ज्यादा डॉक्टरों की कमी है। देहाती इलाकों में पूरी चिकित्सा व्यवस्था झोला छाप डॉक्टरों के हवाले है। आंकड़े बताते हैं कि कुपोषण और उससे जुड़ी बीमारियों से प्रदेश में हर दिन 92 बच्चों की मौत होती है। 2016 में ये आंकड़ा 74 था। महिला एवं बाल विकास विभाग के आंकड़ों के हिसाब से प्रदेश में जनवरी 2016 से जनवरी 2018 तक करीब 57 हजार बच्चों ने कुपोषण के चलते दम तोड़ा।

सुरक्षित नहीं महिलाएं

सुरक्षित नहीं महिलाएं

मध्यप्रदेश में महिला सुरक्षा सवालों के घेरे में है। देश में मध्यप्रदेश पहला राज्य था जिसने 12 साल से कम उम्र की बच्ची के साथ रेप के मामले में दोषी को मौत की सजा का प्रवाधान किया था। लेकिन उसके बावजूद प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार और बच्चियों के शोषण की घटनाओं में कमी नहीं आई। 2018 में ही एक जनवरी से 30 अप्रैल तक सिर्फ चार महीनों में महिलाओं और नाबालिगों के साथ 1,554 ज्यादती के मामले दर्ज हुए थे। यानी इन 120 दिनों में हर दिन करीब 13 रेप की घटनाएं प्रदेश में हुईं। 2017 में मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य था जहां ज्यादती के 5,310 मामले अलग-अलग थानों दर्ज किए गए थे। साल 2016 के मुकाबले 2017 में महिलाओं व नाबालिगों के साथ ज्यादती की घटनाओं में 8.76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।
ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार, जिनका पूरा परिवार भ्रष्ट है वो दूसरों पर उंगली उठा रहे हैं

घोटालों की लंबी लिस्ट

घोटालों की लंबी लिस्ट

मध्यप्रेदश में सरकार घोटालों को लेकर भी खूब चर्चा में रही है। कांग्रेस का तो आरोप है कि शिवराज के शासन में अब तक प्रदेश में 156 घोटाले हो चुके हैं। ये आरोप राजनीतिक हो सकते हैं लेकिन फिर भी कुछ घोटाले ऐसे हैं जिसे लेकर सरकार खुद दावा करती है कि उसने खुद उन्हें उजागर किया और कड़ी कार्रवाई की। प्रदेश का सबसे चर्चित घोटाला व्यापम का है जो अभी तक सुलझा नहीं है। इसकी आंच खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक भी गई। इसके अलावा सिंहस्थ, कुशाभाऊ ठाकरे मेमोरियल ट्रस्ट के नाम पर अरबों रूपयों की जमीन का घोटाला, डीमेट घोटाला,1200 करोड़ रुपए का वजीफा घोटाला और हाल ही में ई-टेंडरिंग में तीन हजार करोड़ का घोटाला होने की बात सामने आई है।

बेरोजगारी की मार

बेरोजगारी की मार

मध्यप्रदेश में बेरोजगारी के आंकड़ों में रिकॉर्ड बढोतरी हुई है। एक अनुमान के मुताबिक राज्य में हर छठे घर में एक युवा बेरोजगार है और हर 7वें घर में एक शिक्षित युवा बिना रोजगार के बैठा है। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से ही मध्यप्रदेश में लगभग 1 करोड़ 41 लाख युवा हैं। पिछले 2 सालों में राज्य में बेरोजगारों की संख्या में 53 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर 2015 में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 15.60 लाख थी जो दिसंबर 2017 में 23.90 लाख हो गयी। कहा जा रहा है कि दिसंबर 2011 में जहां प्रदेश में 10 में से 7 शिक्षित बेरोजगार थे वहीं 2017 में ये संख्या बढ़कर 10 में से 9 पर पहुंच गई। पिछले 10 सालों में प्रदेश की जनसंख्या 20 फीसदी बढ़ी लेकिन सरकारी नौकरियों में 2.5 प्रतिशत की कमी आई। हालात ऐसे हैं कि प्रदेश में कुछ युवाओं ने बेरोजगार सेना का गठन किया है।


ये भी पढ़ें:- कांग्रेस का ये बड़ा दांव मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की वापसी में बनेगा बड़ा रोड़ा

Comments
English summary
Madhya Pradesh elections: Issues which common voter want to discuss
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X