क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश चुनाव: मोदी, योगी, शाह ने जहां-जहां की सभाएं, वो ज्यादातर सीटें हारी भाजपा

मोदी, योगी, शाह ने जहां-जहां की सभाएं, वो ज्यादातर सीटें हारी भाजपा

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश में 15 साल तक सत्ता में रही भाजपा को हराकर कांग्रेस ने वापसी की है। राज्य की 230 सीटों पर मुकाबला बेहद करीबी रहा। कांग्रेस को बहुमत के आंकड़े से दो कम 114 सीटें मिलीं तो भाजपा को उनसे महज पांच कम 109 सीटें। इस चुनाव का एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है। दरअसल, भाजपा को उन सीटों पर निराशा हाथ लगी है, जहां राज्य से बाहर के पार्टी से सबसे बड़े चेहरे नरेंद्र मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने सभाएं की।

स्टार प्रचारकों के प्रचार के बावजूद 80 फीसदी सीटें हारी भाजपा

स्टार प्रचारकों के प्रचार के बावजूद 80 फीसदी सीटें हारी भाजपा

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह के बाद सबसे ज्यादा नजरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और हिन्दुवादी चेहरा माने जाने वाली उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ की सभाओं पर थी। सभी ने लगातार प्रचार में ताकत भी झोंकीं लेकिन इनका असर भाजपा के लिए सकारात्मक की जगह नकारात्मक ज्यादा रहा। शिवराज सिंह समेत इन तीन बड़े चेहरों ने जिन सीटों पर प्रचार किया, उनमें से 80 फीसदी सीट भाजपा हारी है।

झाबुआ- अलीपुर में की सीटों की हार से गई भाजपा की सरकार

झाबुआ- अलीपुर में की सीटों की हार से गई भाजपा की सरकार

आदित्यनाथ, अमित शाह और नरेंद्र मोदी ने झाबुआ और अलीपुर में सभाएं की। यहां की 12 में से 10 सीटें कांग्रेस ने जीतीं और 2 सीटें भाजपा को मिलीं। प्रदेश में महज पांच सीटों का अंतर दोनों पार्टियों में रहा, ऐसे में यहां भाजपा को पिछड़ना उसे सरकार बनाने से दूर ले गया। देवास में हालांकि भाजपा ने पांच में से तीन सीटें जीतीं लेकिन यहां मंत्री दीपक जोशी ही अपनी सीट नहीं बचा पाए।

योगी आदित्यनाथ ने जहां बताई थी बजरंगबली की 'जाति', उस सीट पर भी हारी बीजेपीयोगी आदित्यनाथ ने जहां बताई थी बजरंगबली की 'जाति', उस सीट पर भी हारी बीजेपी

योगी आदित्यनाथ ने जहां बताई हनुमान की 'जाति', वो सीट भी हारी बीजेपी

योगी आदित्यनाथ ने जहां बताई हनुमान की 'जाति', वो सीट भी हारी बीजेपी

मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया। राजस्थान के अलवर में एक सभा के दौरान उन्होंने भगवान हनुमान को दलित कहा था, इस बयान को लेकर उनको आलोचना का भी सामना करना पड़ा। हालांति इस सीट पर बीजेपी को जीत नहीं मिली। वहीं 'हमारे पास बजरंगबली हैं, आप अली को अपने पास रखो' का बयान भी योगी आदित्यनाथ ने दिया।

तेलंगाना चुनाव: इन उम्मीदवारों के हार-जीत के अंतर ने अटकाई समर्थकों की सांसे तेलंगाना चुनाव: इन उम्मीदवारों के हार-जीत के अंतर ने अटकाई समर्थकों की सांसे

Comments
English summary
madhya pradesh election results 2018 narendra modi amit shah yogi adityanath
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X