क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिंधिया पर हमलावर हुए दिग्विजय, गोडसे कनेक्शन तक निकाला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में मंगलवार से ही सियासी पारा चढ़ा हुआ है। पार्टी से नाराजगी के बाद कद्दावर नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है। 18 सालों तक कांग्रेस में रहने के बाद सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वहीं, उनके इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया। दूसरी तरफ, कांग्रेस के नेता पर अब जमकर सिंधिया पर निशाना साध रहे हैं। पार्टी के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को आडे़ हाथों लिया है।

Recommended Video

मध्य प्रदेश सियासी संकट: दिग्विजय सिंह का सिंधिया पर हमला, निकाला गोडसे कनेक्शन
दिग्विजय सिंह ने बताया गोडसे कनेक्शन

दिग्विजय सिंह ने बताया गोडसे कनेक्शन

दिग्विजय सिंह लगातार भाजपा-आरएसएस और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमलावर हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि महात्मा गांधी की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे ने जिस रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया, उसे ग्वालियर के परचुरे ने ही दिया था। दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि परचुरे कौन थे इसके बारे में थोड़ा और रिसर्च करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: छोड़ा कांग्रेस का 'हाथ', आज बीजेपी में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधियाये भी पढ़ें: छोड़ा कांग्रेस का 'हाथ', आज बीजेपी में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया

RSS-BJP पर दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना

वहीं, उन्होंने कुछ और भी ट्वीट किए और भाजपा-आरएसएस पर निशाना साधा। एक ट्वीट के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा, 'आज कांग्रेस को गांधी-नेहरू विचारधारा के बजाय संघ की विचारधारा के करीब रहने वालों को 'शुद्ध' करने की जरूरत है। पं. नेहरू अपने पूरे जीवनकाल में इन लोगों से लड़ते रहे। वहीं, एक और ट्वीट में कांग्रेस नेता ने कहा, 'मैं पवन से सहमत हूं, उन्हें अमित शाह या निर्मला सीतारमण की जगह लेनी चाहिए, उनकी प्रतिभा को देखते हुए वह निश्चित रूप से बेहतर काम करेंगे। हो सकता है कि वह मोदी-शाह के संरक्षण में आगे बढ़ें। आपको हमारी शुभकामनाएं, महाराज।'

राधिका खेड़ा के ट्वीट पर दिया दिग्विजय सिंह ने जवाब

वहीं, कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा ने लिखा, '4 बार सांसद, 2 बार केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस महासचिव पद और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य। इनके 6 लोग मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री। इतने सब के बाद भी अगर जनता की सेवा में तकलीफ हो रही है तो भाजपा में जाकर कौन सी सेवा करेगें?' इसके जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं सहमत हूँ राधिका।'

Comments
English summary
madhya pradesh crisis: digvijay singh says nathuram godse got pistol from gwalior to kill mahatma gandhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X