क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MP: दिग्विजय सिंह बोले- अब बीजेपी के कब्जे में सिर्फ 4 विधायक, बाकी आ गए वापस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में बड़ी सियासी उठापटक शुरू हो गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी ने 8 विधायकों को बंधक बना रखा है। आरोप है कि भाजपा ने मानेसर स्थित होटल में इन लोगों को बंधक बना रखा है। यही नहीं कमलनाथ सरकार ने आरोप लगाया है कि भाजपा उनके विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही है। जानकारी के अनुसार जिन विधायकों को बंधक बनाया गया उसमे से चार विधायक कमलनाथ सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे थे जबकि एक विधायक कांग्रेस का भी है जो दिग्विजय सिंह के खेमे का बताया जा रहा है। यह पूरी सियासी उठापटक मंगलवार देर रात तक चला।

आज होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

आज होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी व जयवर्धन सिंह गुरुग्राम के मानेसर स्थित आईटीसी रिजॉर्ट से निलंबित बसपा विधायक रमाबाई को खुद लेने पहुंचे थे। आरोप है कि होटल में मध्य प्रदेश के 8 विधायक ठहरे हुए हैं और उन्हें उनकी मर्जी के बिना होटल में भाजपा द्वारा बंधक बनाया गया है। वहीं इस पूरे मामले पर जीतू पटवारी का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में हैं, हम कल (4 मार्च) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

भाजपा नेता दे रहे हैं पैसा

भाजपा नेता दे रहे हैं पैसा

वहीं इस पूरे मामले पर दिग्विजय सिंह का कहना है कि भाजपा के रामपाल सिंह, नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया, संजय पाठक इन तमाम विधायकों को पैसा देने जा रहे थे। अगर वहां पर छापा पड़ता तो ये लोग पकड़े जाते। हमे लगता है कि 10-11 विधायक होटल में मौजूद थे, लेकिन उसमे से सिर्फ 4 विधायक, जिसमे 3 कांग्रेस और एक निर्दलीय विधायक ही अब उनके साथ हैं, जल्द ही वो विधायक भी हमारे पास वापस आ जाएंगे। दिग्विजय सिंह ने बताया कि जब हमे इस बात की जानकारी मिली कि जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह वहां गए हैं, हम विधायकों से संपर्क में हैं। जिन विधायकों से हमारा संपर्क हुआ वह वापस आने के लिए तैयार हैं। हम बिसाहूलाल सिंह और रमाबाई से संपर्क करने में सफल हुए। रमाबाई वापस आ गईं हैं। भाजपा ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी, लेकिन वह वापस आ गई हैं।

शिवराज सत्ता के भूखे

शिवराज सत्ता के भूखे

जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह सत्ता के भूखे हैं, वह पीठ पीछे षड़यंत्र करते हैं, लेकिन उनकी चाल सफल नहीं होगी। हम लगातार विधायकों के संपर्क में हैं। दरअसल दिग्विजय सिंह ने मंगलवार की सुबह एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने कहा था कि भाजपा के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह रमाबाई को चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली लेकर गए हैं। भाजपा कांग्रेस, एसपी और बसपा के विधायकों को दिल्ली ले जाने की कोशिश कर रही है। वहीं रमाबाई के पति गोविंद सिंह का कहना है कि रमाबाई अपनी बेटी के इलाज के लिए दिल्ली गई हैं।

सरकार को खतरा नहीं- कमलनाथ

सरकार को खतरा नहीं- कमलनाथ

प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा विधायकों की खरीद फरोख्त करने की कोशिश कर रही है। हालांकि कमलनाथ ने इस बात का भरोसा जताया है कि उनकी सरकार को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है। लिहाजा किसी भी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है। कमलनाथ ने कहा कि विधायकों ने मुझे इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें काफी पैसा दिए जाने का प्रस्ताव दिया गया है। मैंने उनसे कहा कि अगर मुफ्त में यह पैसा मिल रहा है तो ले लो। वहीं भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम से हमारा कोई लेना देना नहीं है। यह कांग्रेस की आंतरिक कलह है जोकि आगामी राज्यसभा चुनाव की वजह से हो रही है।

Recommended Video

Kamal Nath सरकार गिराने की कोशिश, Madhya Pradesh में Digvijay ने यूं बचाई सरकार | वनइंडिया हिंदी

इसे भी पढ़ें- फरार ताहिर हुसैन ने अग्रिम जमानत के लिए लगाई कोर्ट से गुहार, आज सुनवाईइसे भी पढ़ें- फरार ताहिर हुसैन ने अग्रिम जमानत के लिए लगाई कोर्ट से गुहार, आज सुनवाई

Comments
English summary
Madhya Pradesh big political turmoil 8 mla's allegedly held by BJP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X