भय्यूजी महाराज: मां, पत्नी और बेटी के रहते हुए सेवादार को सौंप गए दौलत के साथ बाकी कामकाज

इंदौर। देश के हाई प्रोफाइल संतों में से एक भय्यूजी महाराज की खुदकुशी से पूरा देश सकते में हैं तो वहीं उनके समर्थकों में शोक की लहर है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि हमेशा चेहरे पर मुस्कान लिए लोगों को खुश करने वाले भय्यूजी महाराज इस कदर अपनी जिंदगी से तंग आ चुके थे कि मात्र 50 साल की उम्र में उन्होंने अपने आप को खत्म कर लिया। भय्यू जी महाराज के सुसाइड नोट से इस बात के संकेत मिलते हैं कि वो अपनी लाइफ में काफी तनाव से गुजर रहे थे, तो वहीं उन्होंने एक चौंकाने वाली बात भी लिखी है।

भय्यूजी महाराज ने सेवादार विनायक के नाम की प्रॉपर्टी
पुलिस के मुताबिक भय्यू जी महाराज ने अपने आश्रम, जायदाद और अपनी वित्तीय शक्तियों की सारी जिम्मेदारी अपने वफादार सेवादार विनायक को सौंपी हैं, उनके सुसाइड नोट में साफ लिखा है कि उनके बाद आश्रम और उससे जुड़ी सभी वित्तीय शक्तियां उनके वफादार सेवादार विनायक ही उठाएंगे।

विनायक पिछले 15 सालों से भय्यू जी महाराज की सेवा कर रहा था
आपको बता दें कि विनायक पिछले 15 सालों से भय्यू जी महाराज की सेवा कर रहा था। जिस वक्त संत ने अपने आप को गोली मारी , उस वक्त विनायक घर पर मौजदू था और वो ही खून से लथपथ अपने मालिक भय्यू जी महाराज लेकर अस्पताल पहुंचा था और जिस वक्त डॉक्टरों ने भय्यू जी महाराज को मृत घोषित किया,उस वक्त उनकी बॉडी से लिपटकर रोने वाला विनायक ही था।

मैं विनायक पर ट्रस्ट करता हूं: भय्यूजी महाराज
सुसाइड नोट में भय्यूजी महाराज ने लिखा कि मैं विनायक पर ट्रस्ट करता हूं इसलिए उसे ये सारी जिम्मेदारी देकर जा रहा हूं और ये मैं बिना किसी दबाव के लिख रहा हूं, उसे भैय्यू जी का सबसे करीबी बताया जाता है, वैसे प्राथमिक जांच में यही कहा जा रहा है कि भय्यूजी महाराज के सुसाइड करने के पीछे पारिवारिक कलह है। फिलहाल पुलिस ने भय्यूजी महाराज का लैपटॉप, मोबाइल और डायरी को जब्त कर लिया है और उनके घर के लोगों से पूछताछ कर रही है।
|
कौन थे भय्यूजी महाराज
शुजालपुर के एक किसान परिवार में जन्मे भय्यूजी महाराज का असली नाम उदयसिंह देखमुख था। इंदौर में बापट चौराहे पर उनका आश्रम है जहां से वे अपने ट्रस्ट के सामाजिक कार्यों का संचालन करते थे, भय्यू महाराज की पहली पत्नी का नाम माधवी था जिनका निधन हो चुका था, माधवी से उनकी एक बेटी कुहू है जो फिलहाल पुणे में पढ़ाई कर रही है, 50 वर्ष के भैय्यू जी ने पिछले साल दूसरी शादी की थी, उनकी दूसरी पत्नी का नाम डॉ. आयुषी है, जिनसे उनकी तीन महीने की बेटी है।
यह
भी
पढ़ें:
तो
बेटी-बीवी
के
झगड़े
से
परेशान
थे
भय्यू
जी,
इसलिए
मारी
खुद
को
गोली!