क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्यप्रदेश चुनाव: बीजेपी के 28 और कांग्रेस के 41 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक केस- ADR

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है और प्रचार अभियान जोरों पर चल रहा है। हालांकि दोनों दलों में टिकटों के बंटवारे पर रस्सा-कस्सी भी देखने को मिली है। वहीं, बीजेपी और कांग्रेस ने अबतक जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया उनमें कई ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं जोकि दोनों ही दलों के साफ-सुथरे छवि के उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है।

बीजेपी-कांग्रेस के कई उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज

बीजेपी-कांग्रेस के कई उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज

बीजेपी ने पहली सूची में जिन 177 उम्मीदवारों के नामों के घोषणा की है, उनमें 28 के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं। जबकि कांग्रेस भी इस मामले में कम नहीं है और 171 प्रत्याशियों में से 41 के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं। एडीआर के अनुसार, बीजेपी के 18 और कांग्रेस के 27 प्रत्याशियों के खिलाफ संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बीजेपी के 89 करोड़पति उम्मीदवार

बीजेपी के 89 करोड़पति उम्मीदवार

अगर करोड़पति उम्मीदवारों की बात करें तो बीजेपी के 89 करोड़पति उम्मीदवार हैं वहीं, कांग्रेस के करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या 71 है। मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर 28 नवंबर को मतदान होने हैं जबकि 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे। विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। कांग्रेस के 171 उम्मीदवारों में से 99 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने 2013 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। जबकि बीजेपी के 177 उम्मीदवारों में से 125 ने 2013 में भी चुनाव लड़ा था।

बीजेपी के 18, कांग्रेस के 27 प्रत्याशियों के खिलाफ संगीन आपराधिक मामले

बीजेपी के 18, कांग्रेस के 27 प्रत्याशियों के खिलाफ संगीन आपराधिक मामले

मध्य प्रदेश में लंबे समय से सत्ता से दूर कांग्रेस पूरी ताकत के साथ बीजेपी का मुकाबला कर रही है तो वहीं, बीजेपी शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा दिखाते हुए उनके चेहरे पर सूबे में सत्ता बरकरार रखने के दावे करते दिखाई दे रही है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है।

English summary
madhya pradesh assembly elections 2018 adr bjp congress candidates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X