क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश में कौन बनवा रहा है किसकी सरकार, देखिए सभी EXIT Poll एक जगह

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। मध्‍य प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2018 के ल‍िए सभी 230 सीटों पर 28 नवंबर को मतदान हो चुके हैं। राज्य में हार-जीत का फैसला भले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच हो लेकिन यह तय है कि यह चुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का भविष्य तय करेगा। निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक इस बार चुनाव के दौरान बंपर वोटिंग हुई है और राज्य में 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है। नतीजा 11 दिसंबर को आएगा, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल आ रहे हैं। एग्जिट पोल के माध्यम से पता चल जाएगा कि इन पांचों राज्यों में जनता का मूड क्या रहा और उन्होंने किसे मौका देने का फैसला किया है। लगभग सभी Exit Poll आ चुके हैं और सबमें बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की लड़ाई दिख रही है। तो देखिए सारे एग्जिट पोल के अनुमान एक ही जगह पर

TIMES NOW-CNX Mega Exit Poll

TIMES NOW-CNX Mega Exit Poll

सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 126 सीटें, कांग्रेस कसे 89, बीएसपी को 6 और अन्‍य के खाते में 9 सीटें मिलती दिख रही हैं। आपको बता दें कि टाइम्स नाउ-सीएनएक्स ने 77 निर्वाचन क्षेत्रों में अपना एग्जिट पोल सर्वे किया। इस सर्वे में 9240 लोगों से सैंपल एकत्र किए गए और उनकी राय जानी गई। एग्जिट पोल की मानें तो शिवराज सिंह लगातार चौथी बार भाजपा को सत्ता में वापसी कराएंगे। साल 2013 के मुकाबले इस बार भाजपा के वोट शेयर में कमी आती दिख रही है लेकिन सरकार बनाने के लिए उन्हें स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है।

वोट प्रतिशत

  • भाजपा- 42.50% (2013 से इस बार भाजपा को 2.38 फीसदी वोटों का नुकसान होता दिख रहा है)
  • कांग्रेस- 38.33% (2013 के चुनाव में उसे 36.38 फीसदी वोट मिले थे। यानि उसके वोट प्रतिशत में 1.95 का इजाफा हुआ है)
  • बीएसपी- 7.95% (पिछले चुनाव में बसपा को 6.29 प्रतिशत वोट मिले थे। यानि उसे 1.66 फीसदी वोट का लाभ होता दिख रहा है)
  • अन्य- 11.22% (पिछले चुनाव में अन्य को तीन सीटें मिली थीं। अन्य को इस बार पांच से सात सीटों का फायदा हो सकता है)
  • India Today Axis My India Exit Poll

    India Today Axis My India Exit Poll

    India Today Axis My India Exit Poll के मुताबिक मध्‍य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिल सकती है। सर्वे के मुताबिक मध्‍य प्रदेश में बीजेपी को 102-120 सीटें मिल सकती हैं तो वहीं कांग्रेस को 104-122 सीटें मिलने के अनुमान हैं। वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी को 1 से 3 और अन्‍य को 3 से 8 सीटें मिलने के अनुमान हैं।

    ABP CSDS Exit Polls

    ABP CSDS Exit Polls

    एबीपी न्यूज़-लोकनीति सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुबाबिक 15 साल बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सकती है। कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई पड़ रहा है। कांग्रेस को 126 तो बीजेपी को 94 सीटें मिल सकती हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए 116 सीटें चाहिए। अब सवाल उठता है कि आखिर शिवराज सिंह चौहान के तमाम वादों और दावों के बाद भी जनता ने अपना मूड क्यों बदल लिया। यहां एबीपी न्यूज़-लोकनीति सीएसडीएस के सर्वे से जुड़े अहम बिंदुओं का जिक्र किया गया है।

    REPUBLIC – JAN KI BAAT Exit Poll:

    REPUBLIC – JAN KI BAAT Exit Poll:

    भाजपा- 118

    कांग्रेस- 105

    अन्‍य- 7

Comments
English summary
Madhya Pradesh Assembly Election 2018: Here is full list of all Exit Polls.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X