क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुबई पहुंची 'मेड इन इंडिया' कोरोना वैक्सीन, विदेश मंत्री ने UAE को बताया खास दोस्त

भारत ने यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) को मेड इन इंडिया वैक्सीन की खेप दी है। जिसकी तस्वीरें विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शेयर की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मेड इन इंडिया वैक्सीन दुबई पहुंच गई है।

Google Oneindia News

Indian Vaccine Reached Dubai: देश में बनी कोरोना वैक्सीन अब दूसरे देशों का भी भला कर रही हैं। पूरे विश्व में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। ऐसे में भारत भी अपने मित्र देशों को अपनी बनाई हुई कोरोना वैक्सीन भेजकर अपने रिश्तों को नया आयाम दे रहा है। हाल में कुवैत को डोज की खेप पहुंचाने के बाद भारत ने अब यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) को मेड इन इंडिया वैक्सीन की खेप दी है। जिसकी तस्वीरें विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शेयर की।

dubai vaccine

कोरोना वैक्सीन बनाने के बाद भारत का लोहा पूरा विश्व मान रहा है। जिसके बाद भारत भी और देशों को स्वदेशी वैक्सीन पहुंचा रहा है। UAE में दवा की खेप पहुंचने की विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मेड इन इंडिया वैक्सीन दुबई (Dubai) पहुंच गई है। एक खास दोस्त, एक खास रिश्ता।

इससे पहले हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड और जीएमआर हैदराबाद एयर कार्गो ने दुबई एयरपोर्ट्स के साथ एक एमओयू किया था। जिसे 'HYDXB-VAXCOR (हैदराबाद से दुबई ग्लोबल वैक्सीन कॉरिडोर) कहा जाता है। जिसमें वैक्सीन और एंटीडोट्स के लिए हस्ताक्षर किए गए थे।

Recommended Video

Maharashtra के Yavatmal में 12 बच्चों को Polio Drop की जगह पिला दिया Sanitizer | वनइंडिया हिंदी

भारत ने वैक्सीन की 55 लाख से ज्यादा खुराकें पहुंचाई

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में UAE में 1,06,615 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है। वहीं अब तक कुल 34.4 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। रविवार को यहां सबसे ज्यादा 2,20,000 लोगों को वैक्सीन लगी। विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत अब तक अपने पड़ोसी देशों को वैक्सीन की 55 लाख से अधिक खुराकें दे चुका है। इससे पहले नेबरहुड पॉलिसी (Neighbourhood Policy) के तहत भारत ने श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश जैसे पड़ोसी मुल्कों को भी वैक्सीन की खेप पहुंचाई है। भारत ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान को छोड़कर सभी सार्क देशों को उपहार के तौर पर दवा भेजी है।

Comments
English summary
made in india corona vaccines reach uae dubai minister S Jaishankar shares picture
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X