क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अंतिम दिन आयकर रिटर्न भरने का बना रिकॉर्ड, फाइल किए गए 49.29 लाख ई-रिटर्न

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आयकर रिटर्न दाखिल करने के अंतिम दिन 31 अगस्त को 49 लाख 29 हजार 121 लोगों ने आईटीआर दाखिल किया जो एक दिन में इतना अधिक रिटर्न भरे जाने का एक रिकार्ड है। पिछले वर्ष अंतिम दिन 34 लाख 95 हजार 93 लोगों ने रिटर्न भरा था। इस तरह पिछले वर्ष की तुलना में इस अंतिम दिन रिटर्न भरने में 41 फीसदी की बढोतरी दर्ज की गई है। बोर्ड के अनुसार 31 अगस्त को सबसे व्यस्त समय में प्रति सेकेंड 196 आईटीआर भरे गए। इसी तरह व्यस्त समय में प्रति मिनट 7447 आईटीआर और एक प्रति घंटे तीन लाख 85 हजार 571 आईटीआर भरे गए।

made history 4929121 e returns filed in a single day on August 31

इस दौरान आयकर विभाग के आईटी विभाग ने ई-फाइलिंग वेबसाइट पर 2205 हमले को नाकाम किया। सीबीडीटी के अनुसार 2019-20 आकलन वर्ष के लिए 5 करोड़ 65 लाख आठ हजार 183 आईटीआर भरे गए हैं। आज की इस घटना ने एक रिकॉर्ड बनाया है क्योंकि दुनिया में कहीं भी कर प्रशासन ने एक ही दिन में इतनी बड़ी ऑनलाइन ई-फाइलिंग आईटीआर हासिल नहीं की है और वह भी इतनी आसानी से।

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि आई-टी विभाग ने सोशल मीडिया पर करदाताओं के साथ बातचीत कर उनकी शिकायतों और ई-फाइलिंग संबंधी प्रश्नों को हल करने के लिए सोशल मीडिया पर बातचीत की। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने रविवार को आयकर रिटर्न को लेकर यहां आंकड़े जारी करते हुए कहा कि रिटर्न दाखिल करने के अंतिम पांच दिनों में एक करोड़ 47 लाख 82 हजार 95 आईटीआर भरे गए हैं जो पिछले वर्ष इस अवधि में भरे गए एक करोड़ चार लाख 35 हजार 96 आईटीआर की तुलना में 41 फीसदी अधिक हैं।

2018-19 आकलन वर्ष के लिए पिछले वर्ष भरे गए पांच करोड़ 42 लाख 21 हजार 378 आईटीआर की तुलना में चार फीसदी अधिक है। इस दौरान फॉर्म के जरिए 32 लाख 20 हजार 305 आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं जो पिछले वर्ष भरे गए 30 लाख पांच हजार 100 की तुलना में सात फीसदी अधिक है।

आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को एक और झटका, GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ से नीचे लुढ़काआर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को एक और झटका, GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ से नीचे लुढ़का

Comments
English summary
made history 4929121 e returns filed in a single day on August 31
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X