क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमिर खान, कंगना रनौत के बाद इस मशहूर गीतकार ने अवॉर्ड शो को कहा अलविदा, जानें वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फेमस एक्टर आमिर खान, अजय देवगन, कंगना रनौत, जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी पहले ही बॉलीवुड पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने से किनारा कर चुके हैं। इस लिस्ट में नया नाम जुड़ गया है। अब गीतकार मनोज मुंतशिर ने अवॉर्ड शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। गीतकार मनोज मुंतशिर ने फिल्म 'केसरी' के उनके लिखे गाने 'तेरी मिट्टी' को अवॉर्ड ना मिलने पर सोशल मीडिया पर नाराजगी दर्ज कराई है।

मनोज ने अपनी नाराजगी ट्वीट करके जाहिर की

मनोज ने अपनी नाराजगी ट्वीट करके जाहिर की

शनिवार को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की घोषणा हुई। इसमें बेस्ट लिरिक्स के लिए 'अपना टाइम आएगा' (डिवाइन और अंकुर तिवारी) को विजेता चुना गया। बता दें तेरी मिट्टी गाने के लिए मनोज मुंतश‍िर को नॉमिनेट किया गया था। जब उनके गाने की जगह 'अपना टाइम आएगा' को चुना गया तो यह बात गीतकार मनोज मुंतशिर को नागवार गुजरी। अवॉर्ड्स की घोषणा के तुरंत बाद मनोज ने अपनी नाराजगी ट्वीट करके जाहिर की।

जिंदगी में कभी अवॉर्ड शो में नहीं आउंगा

नाराजगी जाहिर करते हुए मनोज ने ट्वीट किया, 'प्रिय अवॉर्ड्स...अगर मैं अपनी पूरी जिंदगी भी कोशिश करूं तो 'तू कहती थी तेरा चांद हूं मैं और चांद हमेशा रहता है' से अच्छी लाइन नहीं लिख पाऊंगा। आप उन शब्दों का सम्मान करने से चूक गए जिसने लाखों भारतीयों की आंखों में देश के लिए आंसू ला दिए थे। यह मेरी कला का अनादर होगा अगर मैं अब भी तुम्हारे बारे में सोचता रहूं। यह मेरी तरफ से फाइनल गुड बाय। मैं आधिकारिक रूप से घोषणा करता हूं कि अपनी आखिरी सांस तक किसी अवॉर्ड कार्यक्रम में नहीं जाऊंगा।'

अमेठी, उत्तर प्रदेश में जन्मे मनोज मुंतशिर

अमेठी, उत्तर प्रदेश में जन्मे मनोज मुंतशिर

गौरतलब है कि अमेठी, उत्तर प्रदेश में जन्मे मनोज मुंतशिर को फिल्म 'एक विलेन' के 'गलियां', फिल्म 'बादशाहों' के 'मेरे रश्के कमर' और फिल्म 'रुस्तम' के 'तेरे संग यारा' जैसे गानों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने टीवी शोज की स्क्रिप्ट भी लिखी है। शनिवार को संपन्न हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में फिल्म 'गली बॉय' ने 10 पुरस्कार हासिल किए हैं। इसमें बेस्ट ऐक्टर (रणवीर सिंह) और बेस्ट ऐक्टर (फीमेल, आलिया भट्ट) शामिल है।

जानिए, आवयान को 'लिटिल मफलर मैन' बनाने के पीछे किसका था आइडिया? फिर वायरल हुईं मासूम तस्वीरेंजानिए, आवयान को 'लिटिल मफलर मैन' बनाने के पीछे किसका था आइडिया? फिर वायरल हुईं मासूम तस्वीरें

Comments
English summary
lyricist Manoj Muntashir bids goodbye to award functions
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X