क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत के इस शहर से उड़ान भरने की तैयारी में लुफ्थांसा, जून की फ्लाइट के लिए अभी से शुरू की बुकिंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना संकट के चलते देशभर की विमान सेवाएं ठप पड़ी हैं, हालांकि इस बीच कुछ ऐसे देश भी है जो सामान्य जिंदगी के पटली पर वापस लौट रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 78003 हो गई है, इसके बावजूद देश में अब रेल और हवाई परिवहन को धीरे-धीरे शुरू करने की तैयारी हो रही है। जर्मन एयरलाइंस समूह लुफ्थांसा ने गुरुवार को कहा कि उसने भारत में अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करने की योजना बनाई है।

भारत में शुरू हो सकती है लुफ्थांसा एयरलाइंस

भारत में शुरू हो सकती है लुफ्थांसा एयरलाइंस

देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने से पहले ही भारत में अंतरराष्ट्रीय विमानों पर और फिर बाद में घरेलू उड़ाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि केंद्र सरकार ने अब हवाई यात्रा का संचालन फिर से शुरू करने की बात कही है। इसी बीच लुफ्थांसा एयरलाइन ने एक बयान में कहा, भारत में सेवाओं को फ्रैंकफर्ट से मुंबई में बहाल किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि जर्मनी और यूरोप में 106 से अधिक गंतव्यों और 20 से अधिक महाद्वीपीय गंतव्यों के साथ जून के अंत तक सभी यात्रियों के लिए प्रस्ताव का विस्तार किया जाएगा।

शुरू हुई टिकटों की बुकिंग

दक्षिण एशिया लुफ्थांसा समूह में वरिष्ठ निदेशक सेल्स जॉर्ज एट्टीयिल ने बताया कि जून में शुरू होने वाली उड़ानों के पहले बैच के लिए आज (14 मई) से बुकिंग सिस्टम में आरक्षण उपलब्ध होगा। एट्टीयिल ने कहा, अपनी लंबी-लंबी सेवाओं को बढ़ाने के लिए पहले गंतव्य के रूप में मुंबई के हमारे निर्णय पर मुझे काफी गर्व है। यह कोरोना संकट की घड़ी में भी भारत से फ्रैंकफर्ट तक ​​की उड़ानों की जबरदस्त मांग को दर्शाता है।

इस रूट पर शुरू होगी फ्लाइट

इस रूट पर शुरू होगी फ्लाइट

जॉर्ज एट्टीयिल ने कहा, भारत सरकार के फैसले दर्शाते हैं कि वह किस तरह इस महामारी के संकट से निपट रहे हैं। हम भारत सरकार के अंतिम फैसले को पूरी तरह से समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं। मुंबई की उड़ान फिर से शुरू होना हमारे विश्वास को रेखांकित करता है। बता दें कि स्विस कैरियर लुफ्थांसा एयरलाइन की योजना ज्यूरिख से न्यूयॉर्क JFK, शिकागो, सिंगापुर, बैंकॉक, टोक्यो, मुंबई, हांगकांग और जोहान्सबर्ग तक की उड़ानों की पेशकश करने की है।

19 मई से शुरू हो सकती हैं घरेलू उड़ानें

19 मई से शुरू हो सकती हैं घरेलू उड़ानें

ट्रेनों के बाद अब डोमेस्टिक विमान सेवाओं की शुरुआत जल्द की जाएगी। रेलवे के बाद अब एयर इंडिया जल्द घरेलू विमान सेवा शुरू करने जा रही है। एयर इंडिया 19 मई से 2 जून के बीच स्पेशल डोमेस्टिक फ्लाइट्स का संचालन कर सकती है। बाकी एयरलाइंस भी अपनी सर्विस को जल्द शुरू कर सकती है। एविएशन मंत्रालय की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद बाकी एयरलाइंस कंपनियां भी अपने विमानों का परिचालन शुरू करेंगी। फिलहाल एयर इंडिया डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू कर सकती है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया 19 मई से कुछ घरेलु विमान सेलाएं शुरू कर सकती है।

इन बातों का रखना होगा ख्याल

इन बातों का रखना होगा ख्याल

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को नए नियमों की जानकारी दी है। मंत्रालय ने कहा कि अगर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप में हरे रंग का कोड नहीं दिखा तो एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा एडवाइजरी में बताया गया कि फ्लाइट में चढ़ने से पहले यात्रियों को एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। यात्रा से पहले एक सवाल-जवाब का फॉर्म भरना होगा। यात्रियों को अपने साथ केबिन बैग की ले जाने की अनुमति नहीं होगी, साथ ही सामान का वजन 20 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए। यात्रा के लिए टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को कम से कम दो घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा। इसके अलावा सभी यात्रियों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें: ट्रेन के बाद शुरू होगी विमान सर्विस, फ्लाइट में नहीं मिलेगा खाना, रखना होगा इन बातों का ख्याल

Comments
English summary
Lufthansa is preparing to fly from Mumbai booking started for June flight now
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X