क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लुधियाना में दो वोटर 265 साल के तो एक वोटर की उम्र 144 साल, लिस्ट देखकर अधिकारी भी चौंके

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए वोटर लिस्ट में कुछ अजीब है। पंजाब के लुधियाना की बात करें तो यहां वोटर लिस्ट में 2 ऐसे लोगों का नाम है जिनकी उम्र 265 साल है जबकि एक शख्स की उम्र 144 साल है। जिले की वोटर लिस्ट के रिकॉर्ड कुछ इसी तरह चौंका रहे हैं। इतना ही नहीं लुधियाना पूर्व में लगभग 273 ऐसे वोटर हैं जिनती उम्र 118 साल है। ये सिर्फ लुधियाना की बात करें तो 863 और पूरे राज्य की बात करें तो कुल 5916 ऐसे वोटर हैं जिनकी उम्र 100 से अधिक है।

पंजाब में 5,916 वोटरों की उम्र 100 से ज्यादा

पंजाब में 5,916 वोटरों की उम्र 100 से ज्यादा

सिर्फ लुधियाना की बात करें तो 863 और पूरे राज्य की बात करें तो कुल 5916 ऐसे वोटर हैं जिनकी उम्र 100 से अधिक है। ये आंकड़े चौंकाते हैं कि इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है। इसमें 558 अमृतसर और 449 होशियारपुर के वोटर हैं। इस गलती को लेकर पंजाब के चीफ इलैक्टोरल ऑफिसर एसके राजू ने खुलासा किया। ऐसे में प्रशासन ने इसके लिए व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर वैरिफाई करने का फैसला किया है।

क्या हुआ जब लुधियाना पश्चिम में वेरिफाई की गई वोटर लिस्ट?

क्या हुआ जब लुधियाना पश्चिम में वेरिफाई की गई वोटर लिस्ट?

लुधियाना पश्चिम में जब 100 की उम्र से अधिक वालों की वोटर लिस्ट वेरीफाई की गई तो 100 की उणा से अधिक वाले कुल 57 लोगों में से 35 लोग बहुत पहले है मर चुके हैं। जबकि अक्षिता धवन और अशविनी कुमार नाम के दो वोटर ये जानकर चौंक गए कि उनकी उम्र वोटर लिस्ट में 265 है।

डिप्टी कमीश्नर ने कहा कंप्यूटर एरर से ये हाल

डिप्टी कमीश्नर ने कहा कंप्यूटर एरर से ये हाल

लुधियाना के डिप्टी कमीश्नर प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि- ये सब कुछ के पीछे कम्पयूटर एरर बड़ा कारण है। वेरिफिकेशन के बाद इसे ठीक कर दिया गया है। इसके अलावा कलर्किल मिस्टेक के कारण भी ये हुआ है।

यह भी पढ़ें- जानिए कैसे पता करें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं

Comments
English summary
Ludhiana voter list shocks as Two 265 year olds appear
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X