क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विवेक तिवारी की बेटी ने की इंसाफ की मांग, कहा-पापा की हत्या करने वाले कुढ़-कुढ़ कर मरें

Google Oneindia News

लखनऊ। विवेक तिवारी हत्याकांड में लगातार जारी हंगामें के बीच उनकी बेटिया मीडिया के सामने आई हैं। उनकी बड़ी बेटी शिवी ने योगी सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है। सातवीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी शिवी ने सरकार पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, ऐसी गंवार सरकार हमें नहीं चाहिए। यहां आए लोग हमारी बात नहीं सुन रहे हैं। शिवी ने कहा कि, सरकार उनकी मम्मी को पुलिस में सरकारी नौकरी दे और हमारे परिवारे परिवार के भरण-पोषण के लिए सरकार हमें मुआवजा दे।

डीएम आए तो मेरी मम्मी पर ही चिल्लाने लगे

डीएम आए तो मेरी मम्मी पर ही चिल्लाने लगे

शिवी ने आरोप लगाया कि, उनके पापा की हत्या कर दी गई और प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय हमारे परिवार पर दबाव बना रहा है। उसने कहा कि यहां आए लोग हमारी बात नहीं सुन रहे हैं। विवेक की बेटी ने कहा कि मेरे पापा की हत्या करने वाले आरोपी कुढ़-कुढ़ कर मरें। शिवी ने कहा कि डीएम आए तो मेरी मम्मी पर ही चिल्लाने लगे। अभी तक सीएम योगी मिलने नहीं आए हैं। विवेक की दो बेटियां हैं शिवी और सानू।

 पापा से बढ़कर दोस्त थे

पापा से बढ़कर दोस्त थे

शिवी की मांग है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके घर आएं और बाते करें। शिवी ने कहा कि, पापा में पापा से बढ़कर दोस्त थे। मुझे इंसाफ चाहिए। आज तक में छपी एक खबर के मुताबिक, शिवी ने बताया कि आखिरी बार उसकी अपने पिता से बातचीत शुक्रवार की सुबह 11 बजे हुई थी। वह परीक्षा देकर घर आई थी। पिता ने प्रियांशी से उसकी परीक्षा के बारे में पूछा था।

पीड़ित परिवार ने सरकार के आगे तीन मांगे रखी

पीड़ित परिवार ने सरकार के आगे तीन मांगे रखी

मृतक विवेक तिवारी का भाई ने सरकार के आगे तीन मांगे रखी हैं। उन्होंने कहा कि, हमारी तीन मांगे हैं, SIT की जांच, मृतक की पत्नी के लिए नौकरी और सही मुआवजा। हम यहां योगी जी के आने का भी इंतजार कर रहे हैं वरना हम विवेक के शव को उनके घर ले जाएंगे।

<strong>विवेक तिवारी मर्डर केस: पुलिस पर उठे सवाल, गिरफ्तार पुलिसवाले ने कैसे की प्रेस कॉन्फ्रेंस</strong>विवेक तिवारी मर्डर केस: पुलिस पर उठे सवाल, गिरफ्तार पुलिसवाले ने कैसे की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Comments
English summary
Lucknow vivek tiwari murder case Police constable Prashant Chaudhary daughter shivi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X