क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लखनऊ: सामने आया विवेक तिवारी को गोली मारने वाला कॉन्स्टेबल, जानिए क्या कहा?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीती रात एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी को गोली मारे जाने के मामले में आरोपी कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी का बयान सामने आया है। आरोपी कॉन्स्टेबल का कहना है कि गोमतीनगर इलाके में रात करीब डेढ़ बजे अपने साथी पुलिसकर्मी के साथ गश्त करते वक्त उन्हें एक संदिग्ध गाड़ी दिखाई दी थी, जिसको रोकने की कोशिश की तो चालक ने पुलिस की बाइक पर गाड़ी चढ़ा दी, उसके बाद कॉन्स्टेबल ने आत्मरक्षा में गोली चला दी।

गोमतीनगर इलाके में हुई घटना

गोमतीनगर इलाके में हुई घटना

विवेक तिवारी को गोली मारने के मामले से राजधानी में सनसनी फैल गई है। लखनऊ के सबसे पॉश इलाके गोमतीनगर में हुई इस घटना ने यूपी पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। वहीं,आरोपी कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई को लेकर बढ़ रहे दबाव के बाद पुलिस ने हत्या की धारा 302 में मुकदमा दर्ज कर दोनों सिपाहियों को हिरासत में ले लिया है।

यूपी पुलिस ने संदिग्ध समझकर एप्पल कंपनी के मैनेजर को गोली मारी, मौत यूपी पुलिस ने संदिग्ध समझकर एप्पल कंपनी के मैनेजर को गोली मारी, मौत

आरोपी कॉन्स्टेबल का बयान

आरोपी कॉन्स्टेबल का बयान

आरोपी कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी का कहना है कि उस गाड़ी की लाइट नहीं जल रही थी और कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था, जब वो लोग गाड़ी के नजदीक गए तो उन लोगों ने गाड़ी स्टार्ट कर बाइक पर चढ़ा दी। उसके बाद दो बार गाड़ी बाइक पर चढ़ाई। आरोपी कॉन्स्टेबल का कहना है कि बार-बार कहने के बाद भी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। प्रशांत चौधरी का कहना है कि सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई थी और ये पता नहीं चला कि गोली लगी भी या नहीं। गोली चलाने के बाद गाड़ी लेकर वो शख्स मौके से चला गया था। आरोपी का कहना है कि गाड़ी में एक शख्स और एक महिला थी। आरोपी का कहना है कि गाड़ी की टक्कर से उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

एप्पल के एरिया सेल्स मैनेजर थे विवेक तिवारी

एप्पल के एरिया सेल्स मैनेजर थे विवेक तिवारी

वहीं, इस मामले में मृतक विवेक की साथी सना खान ने बताया कि शुक्रवार रात वह विवेक तिवारी के साथ घर जा रही थीं। सीएमएस गोमतीनगर विस्तार के पास उनकी गाड़ी खड़ी थी, तभी सामने से दो पुलिसवाले आए और इन्होंने बचकर निकलने की कोशिश की। पुलिस वालों ने इन्हें रोकने की कोशिश की। सना खाने ने बताया कि उन्हें अचानक से ऐसा लगा कि कहीं पर गोली चली है। कुछ देर बाद गाड़ी आगे जाकर एक खंभे से टकरा गई और विवेक के सिर से खून निकलने लगा। विवेक को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

Comments
English summary
lucknow police constable prashant chaudhary allegedly killed apple asm vivek tiwari
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X