क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राज्यसभा चुनाव: बीजेपी की बैठक में शामिल हुए सपा विधायक नितिन अग्रवाल

राज्यसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर भाजपा व सहयोगी दलों के विधायकों की बैठक में नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल भी शामिल हुए। नरेश अग्रवाल अभी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि उनके बेटे सपा विधायक नितिन अग्रवाल राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट करेंगे। दरअसल बीजेपी की तरफ से खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यसभा चुनाव की तैयारियों को लीड कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने अपने सरकारी आवास पर बीजेपी और सहयोगी दलों के विधायकों की बैठक बुलाई थी। बैठक में सीएम, दोनों डिप्टी सीएम बीजेपी के संगठन के प्रमुख नेताओं के साथ तमाम विधायक उपस्थित हुए। इस दौरान विधायकों को राज्यसभा चुनाव में वोटिंग की ट्रेनिंग भी दी गई।

 हाल ही में नरेश अग्रवाल ने बीजेपी ज्वाइन की है

हाल ही में नरेश अग्रवाल ने बीजेपी ज्वाइन की है

बैठक में 9 विधायकों वाली अपना दल सोनेलाल और 4 विधायकों वाले सुभासपा के नेता भी उपस्थित हुए। इनमें सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर भी शामिल थे। वैसे बैठक का मुख्य आकर्षण समाजवादी पार्टी के हरदोई सदर से विधायक नितिन अग्रवाल की उपस्थिति रही। नितिन अग्रवाल नरेश अग्रवाल के पुत्र हैं। हाल ही में नरेश अग्रवाल ने बीजेपी ज्वाइन की है और उन्होंने ऐलान किया था कि नितिन अग्रवाल राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट डालेंगे।

संपूर्ण चुनाव की निगरानी खुद सीएम योगी संभाल रहे हैं

संपूर्ण चुनाव की निगरानी खुद सीएम योगी संभाल रहे हैं

राज्यसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।इसी क्रम में बुधवार को लखनऊ में सियासी हलकों में सपा की डिनर डिप्लोमेसी और बीजेपी की चाय पर चर्चा खासी चर्चा में रही। 23 मार्च को राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव होना है। इनमें से 8 सीटें बीजेपी आसानी से जीत रही है। वहीं नवीं सीट के लिए उसके पास 9 विधायक कम हैं।बीजेपी से चुनावी प्रबंधन के लिए संगठन ने विशेष रणनीतिकारों को जिम्मेदारी दी गई है, तो संपूर्ण चुनाव की निगरानी खुद सीएम योगी संभाल रहे हैं। वहीं, यूपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने बसपा और कांग्रेस से बीजेपी में आए मंत्रियों क्रमशः स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान, लक्ष्मी नारायण, ब्रजेश पाठक, एसपी सिंह बघेल और रीता बहुगुणा से मुलाकात की है।

अखिलेश यादव की बैठक में शामिल हुए सिर्फ 40 विधायक

अखिलेश यादव की बैठक में शामिल हुए सिर्फ 40 विधायक

राज्यसभा के लिए 23 मार्च को होने वाले चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ में विधायकों संग बैठक की। इस बैठक में एसपी के 47 विधायक में से सिर्फ 40 विधायक ही मौजूद रहे। जसवंत नगर सीट से विधायक और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव भी इस बैठक में नहीं शामिल हुए। इसके अलावा 6 और विधायक भी नहीं पहुंचे। खबर आ रही है कि शिवपाल सैफई चले गए हैं और शाम को होटल ताज में होने वाली डिनर में भी शामिल नहीं होंगे।

<strong></strong>कांग्रेस की तकदीर बदलने के लिए इस प्लान के तहत काम कर रहे हैं राहुल गांधी, संकेतों को समझिएकांग्रेस की तकदीर बदलने के लिए इस प्लान के तहत काम कर रहे हैं राहुल गांधी, संकेतों को समझिए

Comments
English summary
Lucknow: Meeting of party and other NDA MLAs called by CM Yogi Adityanath ahead of voting for Rajya Sabha elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X