क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लव जेहाद: 2007 से नमाज़ पढ़ता आ रहा है तारा शाहदेव का पति

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

रांची/नई दिल्ली। लव जेहाद की श‍िकार हुई शूटर तारा शाहदेव के जालसाज़ पति को पुलिस ने धर दबोचा है। यह काम दिल्ली और झारखंड पुसि की संयुक्त टीम ने किया। तारा के पति को दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर से मंगलवार की रात गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला है कि जो रंजीत हिंदू होने का दावा कर रहा था, उसकी मां मुसलमान है। लिहाजा लव जेहाद का शह गहरा गया है।


तारा के पति रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन को पुलिस गिरफ्तार करने के बाद गहन पूछताछ की गई। अब बुधवार को उसे रांची ले जाया जायेगा। मामला दर्ज किये जाने के सात दिन बाद हुई गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं, कि पुलिस ने इतनी देर क्यों लगायी। आज रंजीत की पेशी होगी।

रंजीत ने क्या-क्या बताया

  • मेरी मां केसर मुसलमान है, जिन्होंने कई साल पहले धर्म परिवर्तन किया था।
  • मैं 2007 से कुरान शरीफ पढ़ रहा हूं, तभी से हर दिन नमाज भी पढ़ता हूं।
  • मैंने कभी तारा पर धर्म परिवर्तन का दबाव नहीं बनाया।
  • मैं एक बड़े पद पर हूं, तो झारखंड के मंत्री-नेताओं से मेरा मिलना जुलना रहता ही है।
  • मैंने कभी अपनी पावर का गलत इस्तेमाल नहीं किया।
  • मैंने कभी तारा को मारा-पीटा नहीं, उसके सारे आरोप निराधार हैं।

तो क्या वाकई में मुसलमान नहीं है तारा का पति

तारा का कहना है कि उसका पति मुसलमान है और उसका नाम रकीबुल हसन है। जबकि रंजीत कोहली नाम के इस शख्स ने पुलिस के सामने वो सारे दस्तावेज प्रस्तुत कर दिये हैं, जिनमें साफ जाहिर है कि वह एक हिंदू है। ड्राइ‍विंग लाइसेंस में उसके पिता का नाम हरनाम सिंह लिखा है, जबकि जन्म तिथि 20 नवंबर 1977 दिखाई गई है। बस शक यहां गहरा जाता है कि यह लाइसेंस 8 मई 2014 को बना है।

तो क्या कोहली इससे पहले बिना लाइसेंस वाहन चलाता था, या फिर अगर उसके पास पुराना कोई लाइसेंस है, तो कहां है। पिछले साल जुलाई में तारा से शादी रचने वाले रंजीत के पास एक और पहचान पत्र है, जिस पर उपसचिव की मुहर लगी है। अब पुलिस के लिये यह सवाल बेहद पेंचीदा है कि रंजीत हिंदू है या मुसलमान।

Comments
English summary
The husband of national champion shooter Tara Shahdeo was arrested by Jharkhand and Delhi Police on Tuesday night. लव जेहाद की श‍िकार हुई शूटर तारा
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X